अमेरिकी बाजार में कोहराम, घरेलू बाजार पर दिखेगा असर; आज ट्रेडर्स के लिए टॉप 20 Stocks
Stocks to BUY Today: फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट को लेकर जो प्रोजेक्शन दिया है उसके बाद अमेरिकी बाजार में भारी बिकवाली है. घरेलू बाजार पर इसका असर देखने को मिल सकता है. जानिए आज ट्रेडर्स के लिए टॉप-20 स्टॉक्स.
Stocks to BUY Today: फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में 25 bps की कटौती की जो बाजार के अनुमान के मुताबिक रहा, लेकिन 2025 में केवल दो बार 25-25 bps कट का प्रोजेक्शन दिया है. बाजार के लिए लिए यह शॉकिंग था. नतीजन अमेरिकी डाओ जोन्स 2.6% टूटकर बंद हुआ. फेडरल रिजर्व अब रेट कट को लेकर अग्रेसिव नहीं दिख रहा है, क्योंकि महंगाई को लेकर टेंशन थोड़ी बढ़ी है. घरेलू बाजार पर भी इसका बड़ा असर देखने को मिल सकता है. बुधवार को निफ्टी 137 अंक टूटकर 24198 पर बंद हुआ था.
आज किन 20 Stocks पर करें फोकस
बाजार का सेट-अप, मोमेंटम और सेंटिमेंट सब कमजोर लग रहे हैं. इस कमजोर बाजार में ट्रेडर्स को सलेक्टेड स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. जी बिजनेस के 'ट्रेडर्स डायरी' प्रोग्राम में 20 शेयर चुने गए हैं. इन स्टॉक्स को शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए चुना जाता है. रिसर्च टीम के कुशल गुप्ता और आशीष चतुर्वेदी ने इंट्राडे के साथ-साथ लॉन्ग टर्म के लिए इन स्टॉक्स पर BUY-SELL के लिए टारगेट, स्टॉपलॉस बताए हैं. जानिए पूरी डीटेल.
आशीष चतुर्वेदी के शेयर
CASH
BUY IOLCHEM TARGET 436 Stoploss 400
FUTURES
SELL AARTI IND TARGET 406 Stoploss 430
OPTIONS
BUY BATA IND 1380 PE TARGET 30 Stoploss 16
TECHNO
SELL SAMVARDHAN TARGET 152 Stoploss 163
FUNDA
BUY EIH LTD TARGET 475
अगले 1 महीने के लिए
INVEST
BUY UBL TARGET 2380
अगले 12 महीने के लिए
NEWS
BUY COASTAL CORP TARGET 263 Stoploss 248
MY CHOICE
SELL INDUSIND BANK TARGET 950 Stoploss 974
SELL TATA STEEL 141 Stoploss 146
SELL HFCL TARGET 114 Stoploss 121
MY BEST
SELL SAMVARDHAN TARGET 152 Stoploss 163
कुशल गुप्ता के शेयर
Cash
Swiggy - Buy - 590, Stoploss - 570
FTR
Federal Bank FTR - Sell - 192, Stoploss - 203
OPTN
Cholamandalam Investment 1240 PE@19.5 - Buy - 35, Stoploss - 12
Techno
Tata Elxsi FTR - Sell - 7020, Stoploss - 7350
Funda
Bharti Airtel - Buy - 1900
अगले 1 साल के लिए
Invest
ITC - Buy - 550
अगले 1 साल के लिए
News
Lupin FTR - Buy - 2160, Stoploss - 2075
Mychoice
Hindalco FTR - Sell - 620, Stoploss - 645
Bharat Forge FTR - Sell - 1270, Stoploss - 1325
Best Pick
Bharti Airtel - Buy - 1900
अगले 1 साल के लिए