Top 10 Stocks: शेयर बाजार में एक बार फिर से सुस्ती दिखाई दे रही है. शुक्रवार को बाजार में बड़ी गिरावट दिखी. ग्लोबल बाजारों के लिए भी दिन खराब रहा और आशंका है कि बाजार सोमवार (9 सितंबर) को भी गिरावट देख सकते हैं. Gift Nifty और अमेरिकी वायदा बाजार में भी सुस्ती ही दिखी. लेकिन आज कुछ बड़े ट्रिगर्स हैं, जिनसे खबरों में एक्शन दिखेगा. खबरों, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील के चलते आज कुछ खास शेयरों में हलचल है. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर बड़े ट्रिगर्स आ रहे हैं, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.Bajaj Finance + Bajaj Finserv  

Bajaj Finance  

सब्सिडियरी Bajaj Housing Finance का IPO आज से 11 सितंबर तक खुला रहेगा   

Bajaj Finserv  

अगस्त में Bajaj Allianz General का ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम .1736 Cr   

अगस्त में Bajaj Allianz Life कुल न्यू बिजनेस प्रीमियम .953 Cr 

 

2.Mazagon Dock  + ION Exchange  

Mazagon Dock Shipbuilders  

कंपनी को ONGC से `1486.4 CR का आर्डर मिला  

Subsea पाइपलाइन रिप्लेसमेंट प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर  

 

ION Exchange (India)   

कंपनी को Technimont SpA, Italy से `168 Cr कॉन्ट्रैक्ट मिला  

डी-ऑइलिंग, डीमिनरलाइजेशन और कंडेनसेट पॉली यूनिट पैकेज के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला  

 

3.Granules India  

USFDA ने Gagillapur पैंट ,हैदराबाद को 6 आपतिया जारी की   

26 अगस्त से 6 सितंबर के बीच में प्लांट की जांच की  

 

4.HUL   

कंपनी आइसक्रीम बिजनेस का मूल्यांकन करेगी  

मूल्यांकन के लिए कमेटी के गठन का ऐलान  

Unilever का आइसक्रीम बिजनेस अलग करने का इरादा  

 

5.Britannia Industries  

महाराष्ट्र के रांजणगांव बेकरी प्लांट में क्षमता विस्तार के लिए मंजूरियां मिली   

प्लांट की क्षमता सालाना 1.65 लाख टन  से बढाकर 2.25 लाख टन करेगी  

 

6.Spicejet   

रीस्ट्रक्चरिंग और Carlyle Aviation के साथ सेटलमेंट किया  

कुछ विमानों के लीज OBLIGATIONS को रीस्ट्रक्चरिंग किया  

 

7.Shriram Finance  

UBS की खरीदारी की राय बरकरार, लक्ष्य: `2915 से बढाकर `3850 किया 

 

8.SBI + Bank of Baroda  

SBI  

Nomura की खरीदारी की राय बरकरार, लक्ष्य: `1030 से घटाकर `980 किया 

Bank of Baroda 

Nomura की खरीदारी की राय बरकरार, लक्ष्य: `310 से घटाकर `280 किया  

 

9.Gensol Engineering  

बोर्ड ने QIP साइज की सीमा बढ़ाने को मंज़ूरी दी    

QIP साइज `500 Cr से बढ़ाकर `750 Cr किया 

 

10.Indigo Paints + Shriram Pistons   

Indigo Paints 

HDFC Mutual Fund ने 10.04 लाख शेयर ख़रीदे  

Arisaig Asia Fund ने 8.06 लाख शेयर ख़रीदे  

Morgan Stanley Asia (Singapore) ने 3.08 लाख शेयर ख़रीदे 

Shriram Pistons 

DSP Mutual Fund ने 4.4 लाख शेयर ख़रीदे    

Tata Mutual Fund ने 2.19 लाख शेयर ख़रीदे  

East Lane Capital LLP ने 1.29 लाख शेयर ख़रीदे