Top 10 Stocks: बाजार खुलने के बाद इन 10 शेयरों में दिखेगा एक्शन, इंट्राडे में रखें यहां नजर
Top 10 Stocks: Q4 Results, राइट्स इशू, डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते यहां हलचल दिखेगी. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए इन शेयरों पर जरूर रखें नजर.
Top 10 Stocks: चौथी तिमाही के नतीजों और खबरों के दम पर आज के उन 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार हैं, जिनमें आज आपको बड़ा एक्शन दिख सकता है. इसमें DLF, JSPL, Shriram Finance, Alembic Ltds. जैसी कंपनियों के नाम हैं. राइट्स इशू, डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते यहां हलचल दिखेगी. इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए इन शेयरों पर जरूर रखें नजर.
1.DLF ~ Better than estimate results
Revenues Up 46.6%, Profit Up 61.5%
Margins 35.3% v/s 27.4%
Plan to launch more than 11 msf of new products with sale potential of Rs 36000 cr
2.JSPL ~ Less than estimate results
Revenues Down 1.5%, Profit Rs 935 cr v/s estimate of Rs 1485 cr
Margin 18.1% v/s estimate of 21%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3.Shriram finance
बोर्ड से Shriram Housing Fin में पूरा हिस्सा बेचने को मंजूरी
Warburg Pincus को पूरी हिस्सेदारी `4630 Cr में बेचेगी
Shriram Housing Finance में कंपनी की 84.82% की हिस्सेदारी
4.Alembic Ltd ~ Good Results
Revenues Up 32%, Profit Up 50%
Margins 49.2% v/s 36.2%
5.Hindalco / NALCO
ALCO Up 8%
Novelis ने प्रस्तावित IPO के लिए US में SEC के साथ Registration Statement फाइल किया
6.BLS Intl ~ Weak Results
Revenues Up 1.2%, Profit Down 58%
Margins 14.6% v/s 16.6%
7.Sugar Stocks in focus
सप्लाई सुधरने की उम्मीद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुगर का भाव 3 परसेंट फिसलकर डेढ़ साल के निचले स्तर पर लुढ़का
लगातार चौथे दिन गिरावट
8.Order Wins
Cochin Shipyard
European Client से बड़ा ऑर्डर मिला
European Client से `500-1000 Cr का बड़ा ऑर्डर मिला
RVNL
Southern Railway से LoA मिला
सिग्नलिंग सिस्टम के लिए `239 Cr का LoA मिला
9.Brokerage Upgrades
Zomato
CLSA on Zomato (CMP 194)
Maintain Buy , Target Raised to 248 from 227
AB Capital
Jefferies on AB Capital (CMP:222)
Maintain Buy ,Target Raised to 255 from 225
HAL
UBS on HAL (CMP3921)
Maintain Buy , Target Raised to 5200 from 3600
10.Anant Raj
AXIS MUTUAL FUND A/C bought 26 lakh (2.3%) shares at Rs 368 per share
09:01 AM IST