वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है. इसके अलावा आज ब्याज दरों पर RBI MPC का आखिरी दिन है, जिसके फैसले पर बाजार की भी नजर रहेगी. इसके अलावा खबरों के चलते TITAGARH WAGONS, GATI, Mazagon Dock, TATA ELXSI समेत ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों पर भी फोकस रहने वाला है. साथ ही IKIO Lighting IPO का आज आखिरी दिन भी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI Policy at 10 AM 

Post policy PC at 12:00 pm 

L&T Finance Holdings-बोर्ड बैठक में फाइनल डिविडेंड पर विचार 

Ex Date: 

NIIT -Demerger of NIIT& NIIT Learning Systems 

Stock will be in T2T seg 

Stock will also be dropped from BSE SmallCap, BSE MidSmallCap Indices 

Global: 

Europe- Q1 GDP 

IKIO Lighting IPO DAY 2 update   

QIB 1.37X  

NII 15.99X  

RETAIL 5.92X   

TOTAL 6.83x  

आज IPO का तीसरा  दिन    

6 से 8 जून तक खुला रहेगा IPO  

प्राइस बैंड  : 270-285/sh    

इशू साइज : 607cr (फ्रेश इशू: 350cr,OFS:257cr)    

एंकर निवेशकों के जरिये  182cr जुटाए 

OMC / Oil & GAs companies in focus  

पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर 

पेट्रोल, डीजल पर विंडफॉल गेन टैक्स दोबारा लगने की उम्मीद कम 

हालांकि टैक्स पर फैसला वित्त मंत्रालय करेगा 

पेट्रोल, डीजल पर अंडर रिकवरी खत्म 

OMCs के पास दाम घटाने का पर्याप्त रूम 

तिमाही में प्रदर्शन ठीक रहने पर दामों में कटौती संभव 

डेली प्राइस रिवीजन में जाने का फायदा नहीं 

दूसरी तिमाही में क्रूड की कीमतों में भी नरमी की उम्मीद 

अगले कुछ महीनों में गैस की कीमतों में कमी आ सकती है 

सप्लाई बढ़ने पर गैस की कीमतों में कटौती संभव 

रूस से ट्रांजैक्शन के दौरान पेमेंट सेटलमेंट में दिक्कत नहीं 

IOC: कीमतों में रीवीजन का कोई प्लान नहीं है

Mazagon Dock 

TKMS और मझगांव डॉक ने MoU किया 

जर्मन रक्षा मंत्री की मौजूदगी में MoU हुआ 

दोनों कंपनियां मिलकर भारत में सबमरीन बनाएंगी 

प्रोजेक्ट 75-i के तहत सबमरीन प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाएंगी 

Thyssenkrupp, मझगांव डॉक सबमरीन डील पर सहमत 

करार के तहत TKMS सबमरीन की इंजीनियरिंग और डिजाइन करेगी 

मझगांव डॉक सबमरीन को बनाने और delivering का काम करेगी 

जर्मनी की कंपनी है Thyssenkrupp मरीन सिस्टम्स 

TKMS: ThyssenKrupp Marine Systems 

रायटर्स के मुताबित सबमरीन की टेंडर वैल्यू करीब $520 cr 

TATA ELXSI LTD 

कंपनी को इसरो से गगनयान मिशन के लिए अवॉर्ड मिला 

कंपनी इसरो को CMRM डिलीवरी करेगी 

CMRM : Crew Module Recovery Models 

स्पेस मिशन रिकवरी टीम के लिए CMRM डिलीवरी करेगी 

कंपनी मैकेनिकल सिस्टम्स और स्ट्रक्चर्स के डिजाइन और विकास में मदद करेगा 

WIPRO LTD  

कंपनी और सिसको ने प्राइवेट 5G-as-a-Service सॉल्यूशंस लॉन्च किया 

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी के लिए सॉल्यूशंस लॉन्च 

इस साझेदारी से कारोबार की गति बढ़ेगी

GATI LTD: Monthly operational update (MAY) 

अप्रैल के मुकाबले मई में कुल वॉल्यूम में 8.9 % की बढ़ोतरी 

(Surface and Air express Volumes ) 90 KT से बढ़कर 98 KT (MoM) 

97 KT से बढ़कर 98 KT (YoY), Up 1% 

मई के वॉल्यूम में लगातार सुधार जारी 

आने वाले महीने में भी तेजी की उम्मीद 

भिवंडी में नए सुपर हब के लॉन्च के बाद West zone के वॉल्यूम में पॉजिटिव ट्रेड दिखा 

सालाना आधार पर वॉल्यूम अच्छा रहा 

TITAGARH WAGONS LTD.  

10 जून को बोर्ड की बैठक में प्रेफरेंशियल इश्यू, QIP, राइट्स इश्यू/ शेयर जारी कर फंड जुटाने पर विचार 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें