बाजार खुलते ही रॉकेट बने ये शेयर, 13% तक का उछाल; चंद्रयान- 3 से है खास कनेक्शन
Stock Movement after Chandrayaan- 3 success: चंद्रयान- 3 की सफल लॉन्चिंग के बाद गुरुवार (24 अगस्त) को इन कंपनियों के शेयरों में तगड़ा उछाल देखने को मिला. इन दिग्गजों में टाटा स्टील, एलएंडटी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भेल, पारस डिफेंस जैसी कंपनियां हैं.
Stock Movement after Chandrayaan- 3 success
Stock Movement after Chandrayaan- 3 success
Stock Movement after Chandrayaan- 3 success: चंद्रयान-3 की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफल ऐतिहासिक लैंडिंग से दुनिया को भारत की स्पेस क्षमता का पता चला है. चंद्रयान-3 में इंजीनियरिंग, डिफेंस समेत अलग-अलग सेक्टर की कई लिस्टेड भारतीय कंपनियों का योगदान रहा है. इसरो के इस मिशन के लिए इन कंपनियों ने क्रिटिकल टेक्नोलॉजी से लेकर कम्पोनेंट्स तक की आपूर्ति की है. चंद्रयान- 3 की सफल लॉन्चिंग के बाद गुरुवार (24 अगस्त) को इन कंपनियों के शेयरों में तगड़ा उछाल देखने को मिला. इन दिग्गजों में टाटा स्टील, एलएंडटी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भेल, पारस डिफेंस जैसी कंपनियां हैं.
लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro)
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयर में 24 अगस्त 2023 को शुरुआती सेशन में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. एलएंडटी ने चंद्रयान 3 मिशन के लिए लॉन्च वाहन बूस्टर सेगमेंट और सबसिस्टम एलएंडटी ने तैयार किए थे.
टाटा स्टील (Tata Steel)
टाटा स्टील के शेयर में 24 अगस्त 2023 को शुरुआती सेशन में आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी है. इस मिशन में LVM3-M4 रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च करने में इस्तेमाल किए गए क्रेन का निर्माण टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में किया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL)
HAL के शेयर में 24 अगस्त 2023 को शुरुआती सेशन में करीब 1 फीसदी की तेजी है. HAL ने नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेट्री (NAL) को कई अहम कम्पोनेंट की सप्लाई एचएएल ने की.
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
BHEL के शेयर में 24 अगस्त 2023 को शुरुआती सेशन में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने इस मिशन के लिए खास बैट्री की सप्लाई की है.
पारस डिफेंस (Paras Defence and Space Technologies)
पारस डिफेंस के शेयर में 24 अगस्त 2023 को शुरुआती सेशन में 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. चंद्रयान- 3 मिशन में टेक्नोलॉजी ट्रांसपर में कंपनी का खास रोल रहा.
वालचंदनगर इंडस्ट्रीज (Walchandnagar Industries)
वालचंदनगर इंडस्ट्रीज के शेयर में 24 अगस्त 2023 को शुरुआती सेशन में करीब 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. कंपनी का अब तक हुए 48 लॉन्चेंज के लिए कम्पोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में अहम रोल रहा है.
सेंट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स (Centum Electronics)
सेंट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में 24 अगस्त 2023 को शुरुआती सेशन में करीब 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. कंपनी ने भारतीय स्पेस मिशन के लिए मोटे तौर पर 300 से 500 कम्पोनेंट बनाए.
MTAR टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies)
MTAR टेक्नोलॉजीज के शेयर में 24 अगस्त 2023 को शुरुआती सेशन में करीब 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. कंपनी ने चंदयान 3 लॉन्च व्हीकल के लिए इंजन फेब्रिकेट और बूस्ट पम्प्स उपलब्ध कराए.
मिश्र धातु निगम लिमिटेड (Mishra Dhatu Nigam)
मिश्र धातु निगम लिमिटेड के शेयर में 24 अगस्त 2023 को शुरुआती सेशन में करीब 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. कंपनी ने चंमिशन के लॉन्च व्हीकल्स के लिए क्रिटिकल मैटेरियल्स की सल्पाई की.
(नोट: स्टॉक मूवमेंट की डीटेल NSE से ली गई है.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:57 AM IST