₹1550 पर जाएगा यह Telecom Stock, टैरिफ हाइक के बाद शुक्रवार को सुपर एक्शन के लिए तैयार
Telecom Stocks to BUY: टैरिफ हाइक के बाद टेलीकॉम सेक्टर के स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा. एक्सपर्ट ने अगले 8-10 दिन के लिहाज से Airtel को चुना है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
Telecom Stocks: टैरिफ हाइक के बाद शुक्रवार को टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियां रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ को 12-27 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है. नई दर 3 जुलाई से लागू होगी. आने वाले दिनों में वोडाफोन, एयरटेल की तरफ से भी टैरिफ ऐलान किया जाएगा. ऐसे में इन शेयरों पर नजर बनाकर रखें. इधर गुरुवार को पहली बार निफ्टी 24000 के पार पहुंचा और क्लोजिंग भी दिया है.
Airtel Share Price Target
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने अगले 8-10 दिन के लिहाज से Airtel के शेयर में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 1480 रुपए पर बंद हुआ. पोजिशनल टारगेट 1550 रुपए का दिया गया है. 1445 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. उन्होंने कहा कि जियो की तरफ से टैरिफ हाइक के बाद वोडाफोन और एयरटेल जैसी कंपनियां भी टैरिफ हाइक करेंगी. इसका प्रॉफिटैबिलिटी पर बड़ा सकारात्मक असर होगा. ऐसे में निवेशक और ट्रेडर्स, दोनों को इन तीनों स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए.
टेलीकॉम स्टॉक्स नई तेजी को तैयार
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने भी कहा कि जियो की तरफ से टैरिफ हाइक के कारण सभी टेलीकॉम स्टॉक्स में शुक्रवार को जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि टैरिफ हाइक का सिलसिला अब शुरू हो गया है. एयरटेल का शेयर 1480 रुपए पर है. वोडाफोन आइडिया का शेयर 18 रुपए के पार बंद हुआ. Reliance का शेयर 3057 रुपए के स्तर पर है.
2.5 साल के बाद Jio ने टैरिफ हाइक किया
बता दें कि Jio लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है. जियो के 47 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ता हैं और इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 41 फीसदी है. इस क्षेत्र के विशेषज्ञों की उम्मीद के मुताबिक, यह बढ़ोतरी स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद की गई है. उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी जल्द ही अपनी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा सकते हैं
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)