TCS, Tata Motors समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर, Bharti Hexacom IPO भी लिस्ट होगा
मैक्रो इकोनॉमिक डाटा और Q4 नतीजों का ट्रिगर बाजार पर रहेगा. साथ ही ग्लोबल संकेत भी बाजार में हलचल मचा सकते हैं. इसमें खबरों वाले शेयर फोकस में हैं.
शेयर बाजार में आज (12 अप्रैल) तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. मैक्रो इकोनॉमिक डाटा और Q4 नतीजों का ट्रिगर बाजार पर रहेगा. साथ ही ग्लोबल संकेत भी बाजार में हलचल मचा सकते हैं. इसमें खबरों वाले शेयर फोकस में हैं. इसके अलावा Bharti Hexacom IPO भी दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. बता दें कि ईद के अवसर पर गुरुवार को बाजार बंद रहे थे.
India CPI for March (Est 4.9%)
India Industrial Production for Feb (est 6%)
Q4 Results:
Nifty- TCS (Post- Market)
Cash- Anand Rathi Wealth
Anand Rathi Wealth- बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ बायबैक पर विचार
Sterlite Technologies & Shilpa Medicare -बोर्ड बैठक में QIP के इश्यू प्राइस पर विचार
Aster DM Healthcare - बोर्ड बैठक में अंतरिम और स्पेशल डिविडेंडपर विचार
Gopal Snacks- 50% IPO Anchor Lock in Ending (30 Days)
Jyoti CNC Automation - 50% IPO Anchor Lock in Ending (90 Days)
Bharti Hexacom- IPO Listing (Issue Price :570, Issue Size: 4275 Cr, Entire issue is OFS, Subscription:29.9x)
मोदी नई सरकार बनने के बाद 100 दिन के एजेंडा पर बैठक
Business Update
Metropolis Healthcare Ltd
Q4 कारोबार पर अपडेट
Q4 में कोर बिजनेस रेवेन्यू ग्रोथ 15% (YoY)
RPP Growth 7%, YoY
8% वॉल्यूम ग्रोथ के चलते रेवेन्यू ग्रोथ को बल मिला
Q4 ~ सालाना आधार पर B2C रेवेन्यू ग्रोथ 18% दर्ज
तिमाही के दौरान कंपनी ने कर्ज का भुगतान किया
इसके चलते 31 मार्च तक कंपनी कर्ज मुक्त हुई
The Phoenix Mills Ltd
FY24 में कुल कंजम्पशन 22% बढ़ा (YoY)
कंजम्पशन 22% बढ़कर Rs 11,327 Cr (YoY)
like-to-like आधार पर 8% बढ़ा (YoY)
ग्रॉस रिटेल कलेक्शन 27% बढ़कर Rs 2743 Cr (YoY)
Q4 में कुल कंजम्पशन 27% बढ़ा (YoY)
कुल कंजम्पशन 27% बढ़कर Rs 2818 Cr (YoY)
like-to-like आधार पर 9% बढ़ा (YoY)
ग्रॉस रिटेल कलेक्शन 37% बढ़कर Rs 791 Cr (YoY)
Bajaj Finserv March Month Update (YoY)
Bajaj Allianz Life Insurance
New business premium 1953 Cr Vs 1676 Cr, Up 16.5%
VODAFONE IDEA
Rs18,000 Cr के FPO के लिए RHP को मंजूरी
FPO के जरिए कंपनी ~18,000 Cr जुटाएगी
18-22 अप्रैल के दौरान FPO के लिए लगा सकेंगे बोली
FPO के प्राइस बैंड और डिस्काउंट पर आज बैठक होगी
15 अप्रैल से FPO के लिए रोडशो शुरू होगा
TATA MOTORS
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने पूरे भारत में बेहतर ईवी चार्जिंग के लिए SHELL के साथ करार किया
Sun Pharmaceutical Industries
US FDA ने दादरा फैसिलिटी में जांच की
4 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 के बीच की जांच
दादरा फैसिलिटी को USFDA से OAI दर्जा मिला
OAI: Official Action Indicated
Maharashtra Seamless
कंपनी को ONGC से ऑर्डर मिला
कंपनी को 674 Cr का ऑर्डर मिला
Casing seamless पाइप्स के सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
44 हफ्तों में आर्डर पूरा करना होगा
Zaggle Prepaid Ocean Services
कंपनी ने Yokohama India के साथ 2 साल के लिए करार किया
Yokohama India के कर्मचारियों के लिए Zaggle Save के साथ करार किया
Zaggle save Employee benefits& expense मैनेजमेंट प्लेटफार्म है
Computer Age Management Services Ltd
RBI से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की मंजूरी
2023 के फरवरी में कंपनी को सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी
PROTEAN
360 ONE SPECIAL OPPORTUNITIES FUND & IIFL SPECIAL OPPORTUNITIES FUND together sold 21.48 lakh(5.31%) at average price 1120 per share
Total sell size 241 cr
Buyers
MASSACHUSETTS INSTITUTE OF TECHNOLOGY BASIC RETIREMENT PLAN bought 5 lakh(1.24%) shares at 1144.93 per share