नहीं मिला Tata Tech IPO? इन Tata Group स्टॉक्स में लगा सकते हैं दांव, मिलता है बंपर रिटर्न
Tata Group News: 19 साल बाद आए टाटा ग्रुप के पब्लिक इश्यू में कई निवेशकों को शेयर नहीं मिले. लेकिन टाटा ग्रुप स्टॉक में निवेश करने के लिए अन्य शेयर भी हैं, जोकि बंपर रिटर्न देते हैं.
Tata Group News: शेयर बाजार में Tata Tech IPO की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. शेयर 500 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1200 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. यानी निवेशकों को हर शेयर पर 140% का तगड़ा लिस्टिंग प्रॉफिट हुआ. लिस्टिंग के बाद भी शेयर में जोरदार तेजी है, जोकि लिस्टिंग भाव से करीब 9% की तेजी 1300 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. बंपर लिस्टिंग से पहले IPO के जबरदस्त रिस्पांस मिला. IPO करीब 70 गुना भरकर बंद हुआ था. हालांकि, 19 साल बाद आए टाटा ग्रुप के पब्लिक इश्यू में कई निवेशकों को शेयर नहीं मिले. लेकिन टाटा ग्रुप स्टॉक में निवेश करने के लिए अन्य शेयर भी हैं, जोकि बंपर रिटर्न देते हैं.
Tata Group ग्रुप के शेयर
शेयर 29 नवंबर के भाव (₹)
Titan Company 3427.25
Tata Elxsi 8387.70
Trent 2677.30
Voltas 820.15
Rallis India 232.55
TCS 3513.10
Tata Investment 4092.65
Tata Consumer 933.30
NELCO 754.50
Tata Communication 1712.35
Tata Chemicals 972.30
Indian Hotels 420.50
Tata Power 273.30
Tata Metaliks 981.35
Tata Motors 712.15
Automotive Stampings 423.35
Tata Teleservices 93.45
Tata Steel 127.70
19 साल बाद आया टाटा ग्रुप का IPO
साल 2004 में TCS IPO के बाद इस साल यानी 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO आया, जिसे निवेशकों ने हाथों हाथ लिया. 19 साल में टाटा ग्रुप के अन्य शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो ग्रुप के 18 शेयरों में हर साल तगड़ी कमाई कराई है. इसमें Titan Company का शेयर सबसे अव्वल है, जिसका 19 साल का CAGR करीब 40% है. यानी हर साल ओसतन 40% का रिटर्न दिया है.