Tata Tech IPO: शेयर बाजार में 19 साल बाद आए टाटा ग्रुप के IPO की लिस्टिंग हुई. इसमें पैसा लगाने निवेशकों की पहले ही बंपर कमाई हुई. क्योंकि 140% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद भी शेयर में जोरदार तेजी दर्ज की गई. शेयर इंट्राडे में 1400 रुपए का लेवल टच किया, जबकि इश्यू प्राइस 500 रुपए था. यानी प्रति शेयर निवेशकों को 900 रुपए का तगड़ा प्रॉफिट हुआ. शेयर जारी जोरदार उछाल के चलते BSE पर कंपनी का कुल मार्केट कैप भी 54000 करोड़ रुपए हो गया है. बता दें कि इस साल कुल 101 IPO आए, जिसमें टाटा टेक ने सबसे तगड़ा लिस्टिंग डे रिटर्न दिया है. 

Tata Tech IPO: लिस्टिंग डे प्रॉफिट

  • इश्यू प्राइस: 500 रुपए
  • लिस्टिंग प्राइस: 1199.95 रुपए
  • पहले दिन का क्लोजिंग भाव: 1326.25 रुपए 
  • लॉट साइज: 30 शेयर
  • लिस्टिंग डे प्रॉफिट: 24780 रुपए/लॉट
  • लिस्टिंग डे प्रॉफिट: 826.25 रुपए/ शेयर 

Tata Tech शेयर पर स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Tata Technologies के IPO के दौरान ही मार्केट गुरु ने कहा था कि बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करें. लिस्टिंग पर उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेडर्स 875 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. लॉन्ग टर्म के निवेशक इस शेयर को 2 से 3 साल के लिए पोर्टफोलियो में रखें. 

क्या है Tata Tech का कारोबार?

टाटा टेक्‍नोलॉजीज एक भारतीय मल्‍टीनेशनल प्रोडक्‍ट इंजीनियरिंग कंपनी है. कंपनी इंजीनियरिंग एंड डिजाइन, प्रोडक्‍ट लाइफसाइकिल मैनेजमेंट, मैन्‍युफैक्‍चरिंग, प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट और ऑटोमोटिव, एयरोस्‍पेस व इंडस्ट्रियल हैवी मशीनरी इंडस्‍ट्रीज को IT सर्विस मैनेजमेंट सर्विसेज मुहैया कराती है. Tata Tech की शुरुआत साल 1989 में टाटा मोटर्स की एक ऑटोमोटिव डिजाइन यूनिट के तौर पर हुई, जोकि 1994 में एक अलग कंपनी बनी.  इसमें टाटा मोटर्स का मैज्‍योरिटी स्‍टेक था. कंपनी का हेडक्वाटर महाराष्ट्र के पुणे में है. इसके अलावा अमेरिका के डेट्रायट (मिशिगन) में कंपनी का रिजनल हेडक्‍वॉर्टर भी है.