चीन के एक्शन से चमकेगा टाटा ग्रुप का यह स्टॉक, 2 महीने में मिलेगा मोटा मुनाफा
Tata Steel समेत इस समय सभी मेटल शेयरों में तेजी है. चीन की तरफ से स्टिमुलस ऐलान के बाद मेटल्स की कीमत में रिवर्सल का ट्रेंड बनता दिख रहा है. इस रिवर्सल में इस मेटल स्टॉक में कमाई का मौका बन रहा है.
चीन के सेंट्रल बैंक ने इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए कैश रिजर्व की लिमिट को घटाने का ऐलान किया है. इसके कारण मेटल सेक्टर की सभी कंपनियों में अच्छा ट्रैक्शन देखा जा रहा है. दरअसल कैश रिजर्व घटाकर चाइनीज सेंट्रल बैंक इकोनॉमी को स्टिमुलेट कर रहा है. इसके कारण वहां की डोमेस्टिक स्टील मांग में तेजी आएगी और दुनियाभर में स्टील की कीमत में मजबूती देखने को मिलेगी. बदलते सेंटिमेंट के बीच टेक्निकल चार्ट पर टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Steel के शेयर में ब्रेकआउट देखने को मिला है. यहां पोजिशनल निवेशकों के लिए मौका है.
Tata Steel Share Price Target
टाटा स्टील का शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 165 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 5 कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी देखी जा रही है. 150 रुपए से यह शेयर करीब 10% उछल कर 165 रुपए पर पहुंच गया है. HDFC सिक्योरिटीज ने 163-156 रुपए की रेंज में इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. रेंज के लोअर साइड में इसे ADD कर सकते हैं. अगले 2 महीने का पहला टारगेट 175 रुपए और दूसरा टारगेट 188 रुपए का है. गिरावट आने पर 150 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इसी रेंज से शेयर ने बाउंस बैक किया है.
142 रुपए पर मजबूत सपोर्ट है
ब्रोकरेज ने कहा कि टेक्निकल चार्ट पर गौर करें तो डेली टाइमफ्रेम पर इस स्टॉक ने 142 रुपए के सपोर्ट से बाउंस बैक किया है. मंगलवार को स्टॉक ने ट्रेडिंग रेंज को ब्रेक किया है और नई तेजी के लिए तैयार है. मोमेंटम इंडिकेटर्स भी तेजी को सपोर्ट कर रहा है. ऐसे में पोजिशनल आधार पर यहां मौका है. 18 जून को इस स्टॉक ने 185 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. जून के महीने का इंट्राडे लो 148 रुपए, जुलाई महीने का 155 रुपए, अगस्त महीने का 142 रुपए और सितंबर का 148 रुपए है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)