शेयर बाजार में जोरदार कमाई का मौका है. छोटी-मोटी कमाई का नहीं बल्कि एक साथ 3 गुना तगड़ा मुनाफा होगा. इसके लिए जरूरी बात यह है कि डीमैट खाते में टाटा पावर का शेयर हो. क्योंकि कंपनी के फाइनल डिविडेंड का आज यानी 7 जून को एक्स-डेट है. बता दें कि टाटा ग्रुप की कंपनी ने FY23 के लिए 200% के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसका फायदा उठाने के लिए आज की तारीख तक शेयर खाते में होना जरूरी है. 

200% डिविडेंड के लिए एक्स-डेट आज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक टाटा पावर ने FY23 के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया. इसके तहत 1 रुपए के फेसवैल्यू पर 2 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी मिली. डिविडेंड के लिए एक्स-डेट 7 जून है. शेयर BSE पर हल्की कमजोरी के साथ 215.9 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

टाटा पावर के शेयर शेयर पर ब्रोकरेज

ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने टाटा पावर के शेयर को टॉप अंडरपरफॉर्म आइडियाज में शामिल किया है. ब्रोकरेज ने टाटा ग्रुप के इस शेयर के साथ-साथ एशियन पेंट्स, गुजरात गैस को इस लिस्ट में शामिल किया है. बता दें कि टाटा पावर के शेयर ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में निराश किया है. क्योंकि शेयर बीते 6 महीने में 4 फीसदी और 1 साल में करीब 8 फीसदी टूट चुका है. शेयर का 52-वीक हाई 251 रुपए है.

खबरों में टाटा पावर 

हाल ही में टाटा पावर का नाम खबरों में रहा. टाटा ग्रुप की कंपनी ने MERC के खिलाफ आयोग का दरवाजा खटखटाया है. इसके तहत MERC की शिकायत आयोग में की. कंपनी ने आरोप लगाया कि टैरिफ बढ़ाकर बिजली डिस्ट्रिब्यूशन करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि टाटा की डिस्ट्रिब्यूशन प्रणाली दूसरों से सस्ती है. अब कंपनी की नजर 1 जुलाई तक आने वाले आयोग के फैसले पर है. अगर फैसला टाटा पावर के पक्ष में आया तो ग्राहकों को पैसा वापस मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें