Stocks in News: अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. SGX Nifty में 18 अंकों की मामूली तेजी है. डॉलर इंडेक्स 103 पर है. 12 जनवरी यानी गुरुवार को भारत और अमेरिका में खुदरा महंगाई का डेटा भी जारी किया जाएगा. खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में आज एक्शन रहेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट वरुण दूबे. रिजल्ट सीजन की फिर शुरुआत हो चुकी है. आज 5 Paisa Capital के नतीजे आएंगे. वॉशिंगटन में इंडिया-यूएस ट्रेड पॉलिसी फोरम की मुलाकात होने वाली है. 

डिफेंस स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज से Auto Expo 2023 की शुरुआत हो रही है. इस बार आयोजन 11 से 18 जनवरी के बीच होगा. पहले दिन Maruti Suzuki, Tata Motors और Ashok Leyland समेत 18 कंपनियां नई गाड़ी  दिखाएंगी. इसके अलावा Ministry of Defence ने सेना और नौसेना के लिए 4300 करोड़ रुपए के सैन्य उपकरण खरीदने को मंजूरी दी है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक,  ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्चर, शिवालिक क्लास शिप के लिए फायर कंट्रोल सिस्टम, नेवी के लिए नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल की खरीदारी की जाएगी. आज डिफेंस स्टॉक्स पर नजर बनाकर रखें.

Welspun Enterprises का आज डिविडेंड एक्स-डेट

आज से IEX बायबैक शुरू हो रहा है जिसके लिए प्राइस 200 रुपए तय किया गया है. Welspun Enterprises का आज डिविडेंड एक्स डेट है. कंपनी ने 7.5 रुपए के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है. डॉ रेड्डी पर नजर रखें क्योंकि Theranica के साथ कंपनी ने एक करार किया है. यह दोनों मिलकर माइग्रेन का इलाज करने वाली दवा बनाएगी.

Adani Port, टाटा मोटर्स, Adani Wilmar पर रखें नजर

इसके अलावा Adani Port  पर नजर रखें, क्योंकि कंपनी ने हाइफा पोर्ट का एक्वीजिशन किया है. Tata Motors पर नजर रखें, क्योंकि कंपनी ने कंपनी ने फोर्ड इंडिया के सानंद प्लांट का एक्वीजिशन पूरा किया. Bank of Baroda ने MCLR में बढ़ोतरी की है. Adani Wilmar दिसंबर तिमाही के लिए बिजेनस अपडेट्स जारी करने वाली है. इसके अलावा PC Jewellers भी Q3 बिजनेस अपडेट जारी करेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें