Tata Motors Share Price: जनवरी की शुरुआत होते ही ऑटो कंपनियों की ओर से बाजार में अच्छी खबर आई है. खासकर, दिग्गज ऑटो कंपनी Tata Motors के ऑटो सेल्स के नंबर बेहतरीन रहे हैं. टाटा मोटर्स ने उम्मीद से बेहतर बिक्री दर्ज की है. ऐसे में Tata Motors Futures में खरीदारी का मौका बन रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने टाटा मोटर्स फ्यूचर्स में निवेश करने की सलाह दी है. मौजूदा बाजार स्थितियों और कंपनी के हालिया बिक्री आंकड़ों को देखते हुए यह स्टॉक एक अच्छा ट्रेडिंग विकल्प हो सकता है.

दिसंबर में Tata Motors ने अनुमान से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. पैसेंजर कारों की बिक्री घटने के बजाय एक परसेंट बढ़ी तो इस तिमाही कमर्शियल व्हीकल्स की मांग भी सुधरने की उम्मीद है.

BUY Tata Motors Futures:

स्टॉपलॉस (SL): ₹738

लक्ष्य (TGT): ₹760, ₹772, ₹780

Tata Motors Auto Sales

कुल वाणिज्यिक वाहन (CV) बिक्री:

दिसंबर महीने में कुल 33,875 वाहनों की बिक्री हुई, जो पिछले महीने के 34,180 के आंकड़े से 1% कम है. अनुमान था कि बिक्री 31,900 के करीब होगी, लेकिन यह अपेक्षा से बेहतर रही.

कुल घरेलू यात्री वाहन (PV) बिक्री:

दिसंबर में कुल 44,289 वाहन बिके, जो पिछले महीने के 43,675 से 1% ज्यादा है. अनुमान 38,000 वाहनों का था, जिसे कंपनी ने बेहतर तरीके से पार किया.

टाटा मोटर्स ने घरेलू यात्री वाहन बिक्री में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि वाणिज्यिक वाहन बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन कुल मिलाकर कंपनी की स्थिति सकारात्मक बनी हुई है. तो निवेशकों के लिए सुझाव है कि टाटा मोटर्स फ्यूचर्स में ₹738 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें और ₹760, ₹772, ₹780 के लक्ष्य पर मुनाफा बुक करें. कंपनी के बिक्री आंकड़े और बाजार की धारणा को देखते हुए यह स्टॉक शॉर्ट टर्म निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.