Tata Motors share price target: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स रीटेल निवेशकों का पसंदीदा स्टॉक है. इस साल इस स्टॉक ने जबरदस्त तेजी दिखाई है. बीते छह महीने में इस स्टॉक ने 40% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. रीटेल निवेशकों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि अब इसमें कहां तक तेजी आ सकती है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 627 रुपए के स्तर पर है. दो दिनों से लगातार इस शेयर में तेजी है. 610 रुपए से यह 627 रुपए पर पहुंच चुका है.

Tata Motors Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने 3 महीने के लिहाज से Tata Motors Share में खरीद की सलाह दी है. इस शेयर में 605-622 के रेंज में खरीदने की सलाह है. 696 रुपए का टारगेट दिया गया है और 578 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 665 रुपए का है. ऐसे में यह टारगेट नया हाई बनाएगा.

605 रुपए के स्तर पर एक दशक का हेल्दी ब्रेकआउट

अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि  निफ्टी ऑटो ने टेक्निकल आधार पर ब्रेकआउट दिया है. NIFTY AUTO 16 हजार के पार ऑल टाइम हाई पर है. तीन महीने में इस इंडेक्स में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है. टाटा मोटर्स इस इंडेक्स में लीडर पोजिशन में है और यहां  फिर से तेजी देखी जा रही है. इसने 605 के स्तर पर एक दशक का हेल्दी ब्रेकआउट दिया है.

Fundamental Analysis of Tata Motors

फंडामेंटल्स की बात करें तो यह पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की दिग्गज कंपनी है.  ग्लोबल मार्केट में इसका प्रजेंस जगुआर एंड लैंड रोवर (JLR) की मदद से है. FY23 में कंपनी की कुल बिक्री में 65% JLR का योगदान रहा. इंजियन कमर्शियल व्हीकल का योगदान 20% और पैसेंजर व्हीकल का योगदान 14% रहा. कमर्शियल व्हीकल में टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर 40% है. FY25 तक कंपनी ऑटो नेट डेट फ्री होने का लक्ष्य लेकर चल रही है. FY23 के आधार पर यह 43700 करोड़ रुपए का था.

Tata Motors Share Price History

Tata Motors Share में एक हफ्ते में 2.6 फीसदी, एक महीने में 3.3 फीसदी, तीन महीने में 12 फीसदी, छह महीने में 42 फीसदी, इस साल अब तक 62 फीसदी, एक साल में 42 फीसदी और तीन साल में 340 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें