Tata Motors: मार्च महीने में म्यूचुअल फंड हाउसेस ने एकबार फिर से Tata Motors पर भरोसा जताया और जमकर खरीदारी की. लार्जकैप कैटिगरी में टाटा मोटर्स में 12639 करोड़ रुपए की खरीदारी फंड हाउसेस की तरफ से की गई. फरवरी में भी टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में 11871 करोड़ रुपए की खरीदारी की गई थी. जनवरी महीने में इस स्टॉक में 11609 करोड़ रुपए की खरीदारी की गई थी. यह रिपोर्ट आईसीआईसीआई डायरेक्ट की तरफ से शेयर की गई है. बीते तीन महीने में फंड हाउसेस ने इस स्टॉक में कुल 36119 करोड़ रुपए की खरीदारी की है.

JLR की बिक्री में सुधार से मिलेगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स का मजबूत प्रदर्शन रहेगा. JLR यानी जगुआल लैंड रोवर की होलसेल बिक्री में सुधार से कंपनी को फायदा मिलेगा. इस तिमाही में कंपनी की टोटल सेल्स वॉल्यूम 2.52 लाख यूनिट रहा. तिमाही आधार पर इसमें 10.4 फीसदी का उछाल है.

कैसा रह सकता है Q4 रिजल्ट?

ब्रोकरेज का मानना है कि कंसोलिडेटेड आधार पर चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स की टोटल सेल 1.06 लाख करोड़ रुपए रह सकती है. तिमाही आधार पर इसमें 20 फीसदी की तेजी रहेगी. ऑपरेशनल मार्जिन 13.5 फीसदी रह सकता है. कंपनी का प्रॉफिट 2269 करोड़ रुपए रह सकता है.

Tata Motors के लिए 530 रुपए का टारगेट

टाटा मोटर्स के लिए ब्रोकरेज ने 530 रुपए का टारगेट दिया है और BUY की सलाह दी है. मोतीलाल ओसवाल ने भी 525 रुपए का टारगेट दिया है और खरीदारी की सलाही दी है. आज यह शेयर 470 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 495 रुपए और न्यूनतम स्तर 366 रुपए का है. इस साल अब तक इस शेयर में 21 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें