Tata Group Stocks: शेयर बाजार इस समय रिकॉर्ड हाई स्तर पर है. निफ्टी मामूली गिरावट के साथ हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 25356 अंकों पर बंद हुआ. बाजार का मूड-माहौल पॉजिटिव है. ऐसे में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने  कैश मार्केट में Tejas Networks और Apollo Micro Systems को आपके मुनाफे के लिए चुना है. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं.

Tejas Networks Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी Tejas Networks है. यह शेयर 1276 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 1240 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1325 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. यह कंपनी टेलीकॉम कंपनियों के लिए कई तरह के इक्विपमेंट्स प्रोवाइड करती है. TCS के साथ 15000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. भारतनेट प्रोजेक्ट्स और BSNL के 4जी एक्सपैंशन का बड़ा लाभार्थी है.

Apollo Micro Systems Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद डिफेंस सेक्टर की कंपनी Apollo Micro Systems  है. यह शेयर करीब पांच फीसदी की तेजी के साथ 107 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 115 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट बनाती है. मुख्य रूप से एयरोस्पेस, डिफेंस और एवियोनिक्स के लिए काम करती है. DRDO, इंडियन आर्मी जैसे इसके क्लाइंट हैं. हैदराबाद में कंपनी का नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लग रहा है. सरकार डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने पर फोकस कर रही है जिसका इसे फायदा मिलेगा. इस स्टॉक का हाई 161 रुपए का है. ऐसे में वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)