Tata Group Stock में जोरदार तेजी, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा भाव; जानें अगला टारगेट क्या है
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील का शेयर ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज का मानना है अभी यह तेजी बनी रहेगी. जानिए पोजिशनल निवेशकों के लिए क्या टारगेट मिला है.
Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की मेटल कंपनी टाटा स्टील के शेयर में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर है. 4 जून की बिकवाली के बाद इस शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में यह 159 रुपए से 12% उछलकर 179 रुपए (Tata Steel Share Price) पर पहुंच गया है. शुक्रवार को इसने 180 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई भी बनाया. ब्रोकरेज ने मोमेंटम और चार्ट के आधार पर इसमें खरीद की सलाह दी है.
NCLT से अप्रूवल के बाद शानदार तेजी
बीते हफ्ते शुक्रवार को खबर आई कि NCLT यानी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की हैदराबाद बेंच ने भुवनेश्वर पावर लिमिटेड के साथ अमलगमेशन को मंजूरी दे दी है. भुवनेश्वर पावर लिमिटेड की स्थापना जैसपर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और टाटा स्टील एंड टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड के ज्वाइंट वेंचर के तौर पर 31 जुलाई 2006 में हुई थी. 1 फरवरी 2028 को टाटा स्टील ने इसमें पूरी हिस्सेदारी खरीद ली थी. इसी डील को NCLT से अप्रूवल मिला है.
Tata Steel Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए Tata Steel के शेयर में खरीद की सलाह दी है. 197 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है. गिरावट की स्थिति में 165 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते यह शेयर 179 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस हफ्ते का हाई 180 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है, और लो 148 रुपए है जो इसने इंट्राडे में 4 जून को चुनावी नतीजों के दिन बनाया था.
Tata Steel Share Price History
इस हफ्ते टाटा स्टील के शेयर में 7 फीसदी, दो हफ्ते में 2.3 फीसदी, एक महीने में करीब 9 फीसदी, तीन महीने में 14 फीसदी, इस साल अब तक 28 फीसदी और एक साल में 60 फीसदी का उछाल आया है. ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने भी टाटा स्टील के शेयर में 15 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 187 रुपए का टारगेट और 175 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)