Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई के आसपास बने हुए हैं. गुरुवार (26 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से ठीक-ठाक संकेत हैं. एशियाई बाजार मजबूत हैं, लेकिन अमेरिका में मुनाफावसूली का असर यहां भी दिख सकता है. गिफ्ट निफ्टी 26,075 के आसपास चल रहा था. इस बीच इंट्राडे स्ट्रैटेजी से पैसे कमाने के भरपूर मौके हैं. आज ट्रिगर्स के चलते बढ़िया स्टॉक्स में पैसा लगाने का वक्त है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से ऐसे ही इंट्राडे स्टॉक में पैसे लगाने की सलाह आई है- Trent. टाटा ग्रुप के इस मल्टीबैगर रिटेल स्टॉक पर बड़ा ट्रिगर आया है. विदेशी ब्रोकरेज फर्म CITI ने इसपर बड़ा टारगेट दिया है. इसके चलते इंट्राडे में यहां बड़ा रिटर्न मिल सकता है

Buy Trent Futures:

Trent के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 7545 पर रखना है और Tgt 7675, 7730, 7850 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदना है. ब्रोकरेज फर्म CITI ने इसपर कवरेज की शुरुआत की है और बड़ा टारगेट प्राइस रखा है. फर्म ने कहा कि इसमें 9250 के लेवल देखने को मिल सकते हैं. ट्रेंट पर ये किसी भी विदेशी ब्रोकरेज की ओर से अब तक का सबसे बड़ा टारगेट प्राइस है. इसपर एक ओर अपडेट ये भी है कि अगले सोमवार से ये Nifty 50 इंडेक्स में भी शामिल हो जाएगा.