Tata Group का 'जेम्स' स्टॉक; Q2 नतीजों से पहले रिकॉर्ड हाई पर शेयर, 5 साल में 1 लाख के बना दिए 4 लाख; क्या है नया टारगेट
Tata Group Stock: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाइटन कंपनी के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि टाइटन का मीडियम टू लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउटलुक दमदार है.
Tata Group Stock: शेयर बाजार के निवेशकों की टाटा ग्रुप के स्टॉक्स पर हमेशा नजर रहती है. टाटा ग्रुप के कई ऐसे क्वालिटी शेयर हैं, जो मल्टीबैगर साबित हुए हैं. इन स्टॉक्स में निवेशकों की वेल्थ कई गुना बढ़ी है. ऐसा ही एक शेयर टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) है. टाइटन के स्टॉक सोमवार (31 अक्टूबर) को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजों से पहले स्टॉक में रैली देखी जा रही है. कंपनी 4 नवंबर को जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे जारी कर सकती है. बीते 4 महीने में स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें, तो शेयर करीब 44 फीसदी उछल चुका है. वहीं, 5 साल में इस शेयर ने 1 लाख के करीब 4.25 लाख बना दिए हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाइटन कंपनी के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि टाइटन का मीडियम टू लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउटलुक दमदार है.
नतीजों से पहले 52 हफ्ते के हाई पर स्टॉक
Titan Company जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे 4 नवंबर 2022 को जारी कर सकती है. दमदार तिमाही नतीजों की उम्मीद में स्टॉक में रैली देखी जा रही है. बीते 5 ट्रेडिंग सेशन में शेयर करीब 3 फीसदी उछल गया है. NSE पर 31 अक्टूबर 2022 के ट्रेडिंग सेशन में टाइटन का स्टॉक 52 हफ्ते के हाई (2,791 रुपये) पर पहुंच गया. शेयर में शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
Titan का इस साल अब तक का रिटर्न देखें, तो यह करीब 10 फीसदी रहा है. वहीं, पिछले चार साल में स्टॉक का रिटर्न करीब 42 फीसदी रहा है. 1 जुलाई 2022 को स्टॉक का भाव 1946.20 रुपये था. 31 अक्टूबर 2022 के सेशन में शेयर ने 2791 का रिकॉर्ड हाई बनाया. इस तरह स्टॉक में बीते महज 4 महीने में करीब 44 फीसदी का रिटर्न मिला है. स्टॉक का बीते 5 साल का रिटर्न चार्ट देखें, तो निवेशकों की दौलत तिगुनी से ज्यादा हो गई. पांच साल में टाइटन के शेयर ने करीब 320 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. यानी, अगर किसी ने 5 साल पहले स्टॉक में 1 लाख लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब 4.20 लाख रुपये होती.
Titan में आगे करीब 13% का रिटर्न
घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन कंपनी लिमिटेड पर खरीदारी (Buy on Titan) की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3135 रुपये रखा है. इस तरह शेयर में आगे करीब 12 से 13 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रोथ के लिए कंपनी के पास 'लंबा रनवे' है. मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म आउटलुक आकर्षक है. कंपनी का सभी कंज्यूमर पीयर्स में दमदार परफॉर्मेंस रही है. रेवेन्यू, अर्निंग्स के साथ साथ पिछले 5 साल की परफॉर्मेंस दमदार रही है. FY23 में कंपनी की सेल्स करीब 36600 करोड़ रुपये हो सकती है. तकरीब 20 फीसदी की रेवेन्यू और अर्निंग्स CAGR काफी आकर्षक है.
ब्रोकरेज का कहना है कि भारतीय ज्वैलरी मार्केट में करीब का मार्केट शेयर 10 फीसदी बना है. असंगठित पीयर्स से कंपनी को लगातार चुनौती मिल रही है. गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव, कोविड से जुड़ी रुकावटों के बावजूद वित्त वर्ष 2022 तक बीते पांच साल अर्निंग्स सीएजीआर 24 फीसदी पर है. FY22-24 के दौरान अर्निंग्स 26 फीसदी CAGR रहने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)