Tata Group Stock: 5 साल में 200% रिटर्न देने वाला शेयर नई छलांग को तैयार; ब्रोकरेज की BUY रेटिंग, दिया ये टारगेट
Tata Group Stock: दमदार आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इंडियन होटल्स पर BUY की सलाह बनाए रखी है. इस होटल शेयर का रिटर्न देखें, तो बीते 5 साल में करीब 200 फीसदी उछल चुका है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के होटल स्टॉक इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Company Ltd) के शेयर में गुरुवार (15 जून) को कारोबारी सेशन के दौरान आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. इंडियन होटल्स ने वित्त वर्ष 2023 की अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है. साल के दौरान कंपनी की ग्रोथ मजबूत रही है. कंपनी के कोर बिजनेस में अच्छा मूवमेंट देखने को मिला है. दमदार आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इंडियन होटल्स पर BUY की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज ने टाटा ग्रुप के इस लार्ज कैप स्टॉक के लिए अगला टारगेट 440 रुपये का रखा है. इस होटल शेयर का रिटर्न देखें, तो बीते 5 साल में करीब 200 फीसदी उछल चुका है.
Indian Hotels: क्या है अगला टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने इंडियन होटल्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 440 रुपये रखा है. 14 जून 2023 को शेयर का भाव 391 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 12-13 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इंडियन होटल्स लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर शेयर रहा है. बीते 5 साल में अब तक का रिटर्न देखें, तो करीब 200 फीसदी है. वहीं, बीते एक साल में 78 फीसदी और इस साल अबतक 24 फीसदी का उछाल है. BSE पर शेयर का मार्केट कैप 55,963 करोड़ रुपये है.
Indian Hotels: सालाना रिपोर्ट में क्या हैं संकेत
इंडियन होटल्स ने FY23 की सालाना रिपोर्ट में कहा कि इस साल में कोर बिजनेस में रिकवरी के दम पर मजबूत ग्रोथ देखने को मितली है. कंपनी के पास 10,145 रूम्स पाइपलाइन में है. यह ऑपरेशनल पोर्टफोलियो का करीब 48 फीसदी हे. इनमें नए बिजनेस के शामिल होने से आगे कंपनी डायवर्सिफाइड ग्रोथ दिखा सकती है. इंडियन होटल्स का फोकस अपने मौजूदा और नए बिजनेस में अवसरों को भुनाने पर है. TajSATS और Ginger ब्रांड में दोबारा से रिकवरी है. इनका आगे का आउटलुक बेहतर है. सब्सिडियरीज का रेवेन्यू प्री-कोविड लेवल से करीब 22 फीसदी ऊपर है. जबकि इसी अवधि में ऑपरेटिंग प्रॉफिटैबिलिटी डबल हुई है. घरेलू कंपनियों की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में दमदार ग्रोथ रही. इंडियन होटल्स का रेवेन्यू 99 फीसदी (YoY) उछलकर 5801 करोड़ रुपये हो गया. FY23 में EBITDA 4.5 गुना बढ़कर 1801 करोड़ हो गया. पूरे साल कंपनी का कैशफ्लो बेहतर रहा.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इंडियन होटल्स अपने Ahvaan 2025 मुहिम के अंतर्गत ज्यादातर निर्धारित लक्ष्यों को तय समय सीमा में हासिल कर लेगी. FY24 में ग्रोथ मोमेंटम मजबूत बना रह सकता है. ICC वर्ल्ड कप, G20 जैसे इवेंट्स के चलते ऑक्यूपेंसी रेट में सुधार, मांग बढ़ने से औसत रूम रेट (ARR) में इजाफा, होटल्स में अपग्रेड्स और कॉरपोरेट रेट बढ़ने, मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट से कमाई बढ़ने और नए ब्रांड लॉन्च कर अवसरों को भुनाने से कंपनी में अच्छा-खासा मोमेंटम रहेगा. इसका शेयर पर पॉजिटिव असर होगा. FY23-25 के दौरान 12%/19%/21% का revenue/EBITDA/Adj. PAT रहने का अनुमान है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें