Tata Group के इस मल्टीबैगर स्टॉक में और दिखेगी तेजी! 5 साल में 3 गुना कर चुका है वेल्थ; देखें अगला टारगेट
Tata Group Stock: टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने 'ओवरवेट' की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म कंपनी के लॉन्ग टर्म आउटलुक को लेकर बुलिश है.
Tata Group Stock: टाटा समूह की केमिकल्स, क्रॉप प्रोटेक्शन और स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म कंपनी के लॉन्ग टर्म आउटलुक को लेकर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि नए साल में मार्केट इंडिकेटर्स बेहतर होने से कंपनी की ग्रोथ में रिकवरी देखने को मिल सकती है. टाटा केमिकल्स के परफॉर्मेंस की बात करें, तो यह लंबी अवधि में मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. बीते 5 साल में निवेशकों का पैसा इस स्टॉक में डबल से ज्यादा हुआ है.
Tata Chemicals: 32% उछल सकता है शेयर
मॉर्गन स्टैनली ने टाटा केमिकल्स पर 'ओवरवेट' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेटप्राइस 1278 रुपये रखा है. 16 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 970 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 32 फीसदी का तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. टाटा केमिकल्स लंबी अवधि में मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 5 साल में टाटा केमिकल्स का रिटर्न करीब 208 फीसदी रहा है. यानी, 5 साल में 1 लाख रुपये 3 लाख से ज्यादा हो गए. 2023 में अबतक शेयर में 5 फीसदी के आसपास की तेजी है.
Morgan Stanley on Tata Chemicals
ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि इस साल मार्केट के इंडिकेटर कैसे रहते हैं, इस पर नजर रहेगी. उम्मीद की जा रही है कि चौथी तिमाही (Q4FY23) से मार्केट की कंडिशन में धीरे-धीरे सुधार आएगा. H1FY23 में कॉम्प्लिमेंट को-स्पेशिफिक ट्रिगर्स बेहतर रह सकते हैं. इसका फायदा कंपनी को मिल सकता है और कंपनी की ग्रोथ में सुधार देखने को मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें