Tata Group Stock: शादियों के जश्न में झूमेगा ये क्वालिटी शेयर! Buy की सलाह; 2 साल में मिल चुका है 160% रिटर्न
Tata Group Stock: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने इंडियन होटल्स पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. जनवरी 2021 से अबतक इस शेयर में 160 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के कई ऐसे क्वालिटी स्टॉक्स हैं, जिन्होंने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दिया है. इनमें हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का एक शेयर इंडियन होटल्स (Indian Hotels Company) है. कोविड के बाद ट्रैवल और बिजनेस एक्टिविटीज बढ़ने से होटल इंडस्ट्री में तेजी से रिकवरी देखने को मिल रही है. इंडस्ट्री का डिमांड मोमेंटम मजबूत बना हुआ है. वेडिंग सीजन के चलते आने वाले महीनों में टाटा ग्रुप के इस शेयर को और बूस्ट मिल सकता है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने इंडियन होटल्स पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. जनवरी 2021 से अबतक इस शेयर में 160 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Indian Hotels: क्या है नया टारगेट
ग्लोबल ब्रोकेरज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने इंडियन होटल्स पर ओवरवेट की राय बरकरार रखी है. टारगेट 381 रुपये प्रति शेयर रखा है. 17 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 316 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में करीब 21 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. यह बीते 2 साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. 1 जनवरी 2021 को स्टॉक का भाव 120.19 रुपये पर था. यानी, निवेशकों को करीब 163 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है. इस साल अबतक शेयर में 71 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है.
Indian Hotels: स्टॉक के लिए अगला ट्रिगर
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि इंडियन होटल्स कंपनी को भारत में G20 समिट और वेडिंग सीजन के चलते तीसरी तिमाही में डिमांड को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. डिमांड के मुकाबले सप्लाई ग्रोथ धीमी रह सकती है. सप्लाई ग्रोथ से रेवेन्यू अपसाइकिल को सपोर्ट मिलेगा. मैनेजमेंट का मानना है कि मिडस्केल होटल ब्रांड में तेजी दिखाई दे सकती है. इसमें जिंजर (Ginger) कंपनी के लिए अगला ग्रोथ ड्राइवर हो सकता है.
सितंबर तिमाही में मुनाफे में लौटी कंपनी
Tata Group की कंपनी इंडियन होटल्स सितंबर तिमाही के दौरान मुनाफे में लौट आई है. कंपनी को जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में 121.56 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. जबकि, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 120.58 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी की सेल्स 69.23% बढ़कर 1232.61 करोड़ रुपये हो गई. जो पिछले साल इसी तिमाही में 728.37 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही में कंपनी का EBITDA भी 230% YoY बढ़कर 319 करोड़ रुपये हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें