Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दिग्गज रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent ) का शेयर एक बार फिर नई दौड़ को तैयार नजर रहा है. शुक्रवार (14 जून) के कारोबारी सेशन में यह मल्टीबैगर 4.5 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. कंपनी लगातार एक्सपेंसशन कर रही और ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्युरिटीज को ट्रेंट पर भरोसा है. ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट करीब 20 फीसदी बढ़ाया है. बीते एक महीने में यही यह शेयर 16 फीसदी उछल चुका है. 

Trent: 5,500 अगला टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्युरिटीज ने ट्रेंट पर भरोसा बनाए रखा है. FY2025-27 के लिए कोटक ने 1-4% से EBITDA एस्टीमेट बढ़ाया है. EPS के अनुमान में 10-12% का इजाफा किया है. कोटक ने ADD रेटिंग के साथ लक्ष्य 4,600 से बढ़ाकर 5,500 रुपये प्रति शेयर किया है. 

बीते एक साल में यह शेयर शेयरधारकों को 200 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 75 फीसदी से ज्यादा रहा है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 5,296 और लो 1,657.25 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.86 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

Trent:  क्या हैं ट्रिगर्स 

कोटक ने स्टॉक का लक्ष्य AGM के बाद बढ़ाया है. ब्रोकरेज का कहना है, ट्रेंट में तेजी बरकरार है. बीते एक महीने में स्टॉक 16 फीसदी भागा है. FY25 में कंपनी Westside के 30 और Zudio के 200 स्टोर्स खोलेगी. Star Bazaar के भी 20-25 नए स्टोर्स खोलने का लक्ष्य है. बैलेंस शीट मजबूत, कैश फ्लो में लगातार सुधार है. नए फॉर्मेट से ग्रोथ आएगी. FY2025-27 के लिए कोटक ने 1-4% से EBITDA एस्टीमेट बढ़ाया है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)