टाटा ग्रुप का ये शेयर पैसा बनाने में है माहिर, ब्रोकरेज का दांव- अभी और आएगा मुनाफा; 5 साल में 178% दे चुका है रिटर्न
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की कंपनी टाइटन कंपनी (Titan Company) के गुरुवार (16 मार्च) को स्टॉक में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की कंपनी टाइटन कंपनी (Titan Company) के गुरुवार (16 मार्च) को स्टॉक में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. निवेशकों के लिए लंबी अवधि में मल्टीबैगर रहे इस शेयर का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP Morgan) टाइटन में आगे और तेजी आने की उम्मीद है. ब्रोकरेज का मानना है कि लोगों की तरफ से खर्च करने की बढ़ती आदत का फायदा कंपनी को होगा. ब्रोकरेज ने टाइटन के शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. बीते पांच साल का रिटर्न चार्ट देखें, तो यह शेयर निवेशकों की वेल्थ ढाई गुना कर चुका है.
Titan: ₹3000 का टारगेट
जेपी मॉर्गन ने टाइटन कंपनी पर 'ओवरवेट' की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,000 रुपये रखा है. 15 मार्च 2023 को शेयर का भाव 2399 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. यह शेयर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है.
बीते पांच साल का रिटर्न देखें, तो अब तक यह 178 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. यानी, अगर पांच साल पहले किसी ने 1 लाख रुपये लगाए, तो आज उसकी वैल्यू 2.7 लाख से ज्यादा है. बीते 5 दिन में 4 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
JP Morgan on Titan
जेपी मॉर्गन का कहना है कि डिस्क्रेशनरी सेगमेंट में यह शेयर पसंद बना हुआ है. लोगों की तरफ से खरीदारी सेंटीमेंट बढ़ने का फायदा कंपनी को होगा. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि मार्जिन 12-13 फीसदी पर स्थिर रहने की उम्मीद है. सोने की बढ़ती कीमतों की कॉम्पिटिशन और एक्सचेंज की बढ़ती हिस्सेदारी से इस पर दबाव था. इसे बेहतर मिक्स और ऑपरेटिंग लीवरेज बेनेफिट्स से कम किया जा सकता है.
बता दें, टाइटन कंपनी राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है. दिसंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की स्टॉक में होल्डिंग 5.2 फीसदी (45,895,970 इक्विटी शेयर) है. होल्डिंग वैल्यू फिलहाल 11,237.6 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)