Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के दिग्‍गज शेयर टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) के शेयर में खरीदारी का मौका बना है. ग्‍लोबल ब्रोकेरज फर्म CLSA ने कंपनी की बढ़ती ग्रोथ को देखते हुए टाइटन में Buy की सलाह दी है. 2023 में अब तक करीब 32 फीसदी की तेजी दिखा चुका यह शेयर आगे 20 फीसदी से ज्‍यादा उछल सकता है. टाइटन, टाटा ग्रुप का मल्‍टीबैगर शेयर है. यह झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में भी शामिल है. 

Titan: स्‍टॉक पर टारगेट बढ़ाया 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3948 रुपये से बढ़ाकर 4029 रुपये किया है. 20 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 3346 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का उछाल आ सकता है. बीते पांच साल में टाइटन का रिटर्न करीब 260 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. बीते एक साल में शेयर 32 फीसदी उछल चुका है. 

Titan का शेयर झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में लंबे समय से है. सितंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला की टाइटन में होल्डिंग 5.4 फीसदी है, जिसकी वैल्‍यू करीब 16,196.1 करोड़ रुपये है. रेखा झुनझुनवाला बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्‍नी हैं. अगस्‍त 2022 में राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था. 

Titan: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA का कहना है कि कंपनी की इमर्जिंग मार्केट्स में ग्रोथ तेजी से आ रही है. FY23-26 और FY23-33 के बीच टाइटन का EPS 24%/21% की दर से बढ़ेगा. जियोग्रॉफिकल एक्‍सपेंशन, नए फॉर्मेट्स और लग्‍जरी ग्रोथ का सपोर्ट मिलेगा. 

BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ज्वैलरी वर्टिकल में सालाना आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 19 फीसदी रहा. वॉच एंड वियरेबल्स वर्टिकल का रेवन्यू ग्रोथ 32 फीसदी, आई केयर वर्टिकल का ग्रोथ 12 फीसदी और इमर्जिंग बिजनेस वर्टिकल का ग्रोथ 29 फीसदी रहा. कुल मिलाकर स्टैंडअलोन आधार पर रेवेन्यू में 20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. कैरेटलेन के रेवेन्यू में 45 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया.

जुलाई-सितंबर तिमाही में ज्वैलरी सेगमेंट में 39 नए स्टोर खोले गए और कुल स्टोर की संख्या 598 हो गई. वॉच वर्टिकल में 20 नए स्टोर खोले गए और स्टोर की कुल संख्या 1051 हो गई. आई केयर वर्टिकल में 5, इमर्जिंग बिजनेस वर्टिकल में 4 नए स्टोर खोले गए. कंपनी ने Q2 में अलग-अलग बिजनेस के लिए 81 नए स्टोर खोले गए और कुल स्टोर की संख्या 2859 हो गई.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)