Tata Group Stock: Q2 में मुनाफा बढ़ा, मजबूत डिमांड की उम्मीद पर चलेगा TCS का शेयर? निवेशक कैसे बनाएं स्ट्रैटजी
Tata Group Stock TCS: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस की TCS के स्टॉक्स पर मिलीजुली राय है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में बने रहने की सलाह दी है. कंपनी की रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 55,309 करोड़ रुपये हो गया.
Tata Group Stock TCS: टाटा ग्रुप की IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सितंबर 2022 तिमाही (Q2FY23) के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. मंगलवार (11 अक्टूबर) को टीसीएस के स्टॉक्स में बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ. टीसीएस ने 10 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.4 फीसदी (YoY) बढ़कर 10,431 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 55,309 करोड़ रुपये हो गया. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस की TCS के स्टॉक्स पर मिलीजुली राय है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में बने रहने की सलाह दी है. टीसीएस के स्टॉक में इस साल अब तक करीब 19 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
TCS ब्रोकरेज हाउस की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी
TCS के नतीजों पर ब्रोकरेज हाउस CLSA ने स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3450रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q2FY23 के नतीजे हमारे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. लॉन्ग टर्म डिमांड आउटलुक को लेकर फिलहाल कोई अलार्म जैसी स्थिति नहीं है. मार्जिन मैनेजमेंट में भरोसा बढ़ा है.
सिटी (Citi) ने टीसीएस पर बिकवाली की राय बरकरार रखी है. हालांकि, प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2805 से बढ़ार 2900 रुपये कर दिा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए दूसरी तिमाही बेहतर रही. यूके/इंडिया बिजनेस से अच्छी डील मिली. कंपनी की कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) 8.1 अरब डॉलर पर है. पिछली 4 तिमाहियों में यह औसतन 8.7 अरब डॉलर रहा है. सालाना आधार पर कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू में 7 फीसदी की ग्रोथ रही है. आगे डिमांड कंपनी के लिए अहम रहेगा.
जेफरीज (Jefferies) ने टीसीएस पर 'होल्ड' की राय दी है. टारगेट 3070 से बढ़ाकर 3180 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू, मार्जिन्सं और प्रॉफिट अनुमान से बेहतर रहा है. क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने TCS पर न्यूट्रल की रेटिंग दी है. टारगेट 3275 से बढ़ाकर 3300 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपपनी की रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रही है और मार्जिन में सुधार हुआ है.
मॉर्गन स्टैनली ने TCS पर 'इक्वलवेट' की राय दी है. टारगेट 3000 रुपये प्रति शेयर रखा है. नोमुरा (Nomura) ने टीसीएस पर 'रिड्यूस' की राय दी है. टारगेट 2620 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि तिमाही नतीजे अनुमान से ठीक रहे हैं लेकिन ग्रोथ आउटलुक को लेकर कोई उत्साह नहीं है. HSBC ने टीसीएस पर होल्ड की सलाह दी है. टारगेट 3330 रुपये रखा है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टीसीएस पर 'अंडरवेट' की राय दी है. टारगेट 2900 रुपये प्रति शेयर रखा है. मैक्वायरी (Macquarie) की टीसीएस पर 'आउटपरफॉर्म' की राय है. टारगेट 4150 रुपये प्रति शेयर है.
घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टीसीएस पर खरीदारी की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट 3580 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में ग्रोथ, डिमांड आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है. ICICI सिक्युरिटीज ने शेयर पर होल्ड की राय दी है. टारगेट 3191 रुपये प्रति शेयर रखा है.
TCS: कैसे रहे Q2 नतीजे
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी की आय सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 55,309 करोड़ रुपये रही. कंपनी को दूसरी तिमाही में 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ है. CC ग्रोथ भी 15 फीसदी से ज्यादा रही. कंपनी ने प्रति शेयर 8 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. TCS का EBIT तिमाही आधार पर बढ़कर 13,279 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि जून तिमाही में 12186 करोड़ रुपये थी. वहीं, मार्जिन 24 फीसदी रहा.
कंपनी ने अप्रैल-जून में 820 करोड़ डॉलर की डील हासिल की. दूसरी तिमाही में ऑर्डरबुक भी बढ़कर 8.1 अरब डॉलर हो गई है. इस दौरान कंपनी करीब 9840 फ्रेशर्स को हायर किया है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 616171 हो गई है. कुल कर्मचारियों में महिलाओं की संख्या 35.7 फीसदी हो गई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)