Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की 'जेम्‍स' कहलाने वाली टाइटन (Titan) के दूसरी तिमाही (Q2FY24) के दमदार बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक पर बुलिश हैं. कंपनी की सालाना रेवेन्‍यू ग्रोथ 20 फीसदी रही है. सभी सेगमेंट में कंपनी ने डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है. सोमवार (9 अक्‍टूबर) के शुरुआती कारोबार में टाइटन के शेयर में दबाव देखने को मिला. ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक में निवेश की सलाह दे रहे हैं. लंबी अवधि में इस शेयर में निवेशकों को अच्‍छा-खासा मुनाफा हुआ है. बीते 5 साल में इस शेयर में निवेशकों को 300 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. 

Titan: क्‍या है टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैक्‍वायरी (Macquarie) ने टाइटन कंपनी पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3500 से बढ़ाकर 3600 रुपये किया है. Q2 बिजनेस अपडेट पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि ज्‍वैलरी/ वॉचेज समेत सभी सेगमेंट में दमदार डिमांड रही. फेस्टिव सीजन के चलते 3Q में भी तगड़ी डिमांड बनी रह सकती है. 

 

CLSA ने टाइटन पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3270 से बढ़ाकर 3540 रुपये किया है. ज्‍वैलरी सेगमेंट (ex-bullion) की ग्रोथ 20 फीसदी (YoY) रही है. खरीदारों में भी डबल डिजिट की ग्रोथ रही है. वेडिंग सीजन और हाई वैल्‍यू डिमांड रही. कंपनी एक्‍सचेंज प्रोग्राम और कंज्‍यूमर ऑफर्स में लगातार निवेश किया है. 

जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाइटन पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 3260 से बढ़ाकर 3450 किया है. गोल्‍डमैन सैक्‍स (Goldman Sachs) की टाइटन के शेयर में खरीदारी की सलाह है. टारगेट 3250 से बढ़ाकर 3425 किया है. 

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 3795 के लक्ष्‍य के साथ शेयर में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने दूसरी तिमाही में सभी सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ हासिल की है. 6 अक्‍टूबर 2023 को शेयर 3310 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में करीब 15 फीसदी का उछाल आ सकता है. 

Titan: 5 साल में 300% रिटर्न

टाइटन का शेयर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रहा है. बीते 5 साल में शेयर का रिटर्न 300 फीसदी से ज्‍यादा है. यानी, 5 साल में इस स्‍टॉक में 1 लाख रुपये की वैल्‍यू आज 4 लाख रुपये से ज्‍यादा है.  इस स्‍टॉक का 52 वीक हाई 3352 रुपए है. टाइटन झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का शेयर है. 

Titan: Q2 में कैसा रहा बिजनेस

टाइटन ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ 20% (YoY) रही है.. कंपनी ने  Q2 में 81 नए स्टोर खोले जिसकी मदद से कुल स्टोर की संख्या 2859 हो गई.  कंपनी ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बताया कि ज्वैलरी वर्टिकल में सालाना आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 19 फीसदी रहा. वॉच एंड वियरेबल्स वर्टिकल का रेवन्यू ग्रोथ 32 फीसदी, आई केयर वर्टिकल का ग्रोथ 12 फीसदी और इमर्जिंग बिजनेस वर्टिकल का ग्रोथ 29 फीसदी रहा. कुल मिलाकर स्टैंडअलोन आधार पर रेवेन्यू में 20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. कैरेटलेन के रेवेन्यू में 45 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया.

जुलाई-सितंबर तिमाही में ज्वैलरी सेगमेंट में 39 नए स्टोर खोले गए और कुल स्टोर की संख्या 598 हो गई. वॉच वर्टिकल में 20 नए स्टोर खोले गए और स्टोर की कुल संख्या 1051 हो गई. आई केयर वर्टिकल में 5, इमर्जिंग बिजनेस वर्टिकल में 4 नए स्टोर खोले गए. कुल मिलाकर स्टैंडअलोन आधार पर 68 नए स्टोर खोले गए और कुल स्टोर की संख्या 2613 रही. कैरेटलेन के 13 नए स्टोर खोले गए और कुल स्टोर की संख्या 246 हो गई.  इस तरह Q2 में अलग-अलग बिजनेस के लिए 81 नए स्टोर खोले गए और कुल स्टोर की संख्या 2859 हो गई.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें