Tata Group का रिटेल स्टॉक नतीजों के दम पर भरेगा उड़ान! 6 महीने में 42% रिटर्न; नोट करें अगला टारगेट
Tata Group Share: पहली तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस टाटा ग्रुप की ट्रेंट लिमिटेड पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज के ट्रेंट के स्टॉक में निवेश की सलाह दी है.
Tata Group Share: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) के शेयर में गुरुवार (10 अगस्त) को कारोबारी सेशन में करीब 6 फीसदी का उछाल देखा गया. पहली तिमाही (Q1FY23) के बेहतर नतीजों का असर स्टॉक मूवमेंट पर देखने को मिला.अप्रैल-जून 2023 तिमाही में बैंक का मुनाफा 46 फीसदी उछला है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस टाटा ग्रुप की ट्रेंट लिमिटेड पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज के ट्रेंट के स्टॉक में निवेश की सलाह दी है.
Trent: क्या है टारगेट
घरेल ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ट्रेंट लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2070 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि हाई एक्सपेंसेस के चलते EBITDA अनुमान से कमजोर रहा. हालांकि ट्रेंट 12 फीसदी LFL ग्रोथ दर्ज की गई. जबकि पीयर्स में गिरावट रही. स्टोर्स की संख्या में जबरदस्त तरीके से बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी को ऑपरेशस में बैलेंस शीट सीमित रिस्क नजर आ रहा है. इंडस्टी में ट्रेंट की लीडिंग रेवेन्यू ग्रोथ है. ब्रोकरेज ने FY24/FY25 के लिए रेवेन्यू का अनुमान 7%/9% बढ़ा दिय है. लेकिन EBITDA मार्जिन्स में 130bp/150bp की कटौती की है.
नुवामा (Nuvama) ने ट्रेंट लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 2119 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि ट्रेंट का जबरदस्त प्रदर्शन बना हुआ है. Q1FY24 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू YoY 53 फीसदी बढ़ा है. तिमाही के दौरान ट्रेंट ने वेस्टसाइड के 7 और जुडियो के 40 स्टोर जोड़े हैं. ब्रोकरेज ने FY24E EBITDA अनुमान 2 फीसदी बढ़ाया है. 9 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 1788 पर बंद हुआ था.
Trent: कैसे रहे Q1 नतीजे
टाटा ग्रुप (Tata Group) की ट्रेंट को जून 2023 तिमाही में 166.67 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. मार्च तिमाही में यह 44.95 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में यह मुनाफा 114.93 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में करीब 46 फीसदी और तिमाही आधार पर 271 फीसदी का उछाल आया है.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 45.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 2628.4 करोड़ रुपये का रहा. मार्च तिमाही का रेवेन्यू 2182.75 करोड़ रुपये और एक साल पहले समान तिमाही में यह 1803.15 करोड़ रुपये था. EBITDA में सालाना आधार पर 26 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 367.4 करोड़ रुपए का रहा. मार्जिन में गिरावट रही. यह 16.2 फीसदी से घटकर 14 फीसदी पर आ गया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)