Tata Group Share: टाटा ग्रुप (Tata Group) की FMCG  कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) ने मार्च तिमाही के नतीजे के बाद बुधवार को शेयर में शुरुआती सेशन में दबाव दिखाई दिया. टाटा कंज्यूमर का 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में मुनाफा 23.5 फीसदी और रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़ा है. Q4FY23 अर्निंग्‍स के बाद ब्रोकरेज हाउस Tata Consumer Products पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने Tata Group के इस मल्‍टीबैगर पर खरीदारी की सलाह दी है. उनका मानना है कि कंपनी की अर्निंग्‍स अनुमान से बेहतर रही है. बीते 5 साल में यह शेयर निवेशकों को 150 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुका है.

Tata Consumer Products: 23% रिटर्न की उम्‍मीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली ने टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स के शेयर पर 'ओवरवेट' की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 904 रुपये रखा है. 25 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 734 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयरों में करीब 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. नमक, सम्‍पन्‍न में मजबूत ग्रोथ ट्रेंड पॉजिटिव है. हालांकि, मार्केट शेयर में गिरावट निगेटिव है. ग्रोथ बिजनेस में अच्‍छी परफॉर्मेस है. स्‍टारबक्‍स रेवेन्‍यू ग्रोथ में 48% (YoY) का इजाफा हुआ है. 

जेफरीज ने टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 860 रुपये है. नोमुरा ने टाटा कंज्‍यूमर पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 880 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के बिजनेस में सुधार है. तिमाही आधार पर मार्जिन में सुधार है. 

टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स का शेयर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रहा है. बीते 5 साल का शेयर का रिटर्न देखें, तो यह करीब 150 फीसदी से ज्‍यादा है.  27 अप्रैल 2018 को टाटा कंज्‍यूमर 291.10 रुपये पर था. BSE पर शेयर का मार्केट कैप 68,352 करोड़ रुपये है. 

Tata Consumer: कैसे रहे Q4 नतीजे

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में टाटा कंज्यूमर का मुनाफा 23.5 फीसदी बढ़कर 268.6 करोड़ रुपये रहा. चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 3,618.7 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में रेवेन्यू 3,175.4 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने वित वर्ष 2022-23 के लिए 8.45 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की.

ज़ी बिज़नेस रिसर्च के अनुसार, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 254 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 3,510 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लोकप्रिय ब्रांडों में टाटा साल्ट (Tata Salt), Tetley, टाटा कॉफी (Tata Coffee), टाटा स्टारबक्स (Tata Starbucks) और टाटा सम्पन्न ( Tata Sampann) शामिल हैं.

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बोर्ड ने प्रत्येक 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 8.45 रुपये के फाइनल डिविडेंड सिफारिश की है. डिविडेंड, अगर एजीएम में सदस्यों द्वारा मंजूर किया जाता है, तो घोषणा के 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें