TATA Group के इस लार्ज-कैप स्टॉक में कमाई का मौका, खरीदारी पर 22% आएगा रिटर्न; झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में है शामिल
Tata Group Stock: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Titan ने शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टाटा ग्रुप का टाइटन लंबे समय से राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का हिस्सा रहा है.
Tata Group Stock: शेयर बाजार में लंबी अवधि के निवेश के नजरिए से जब भी क्वालिटी स्टॉक्स की बात करते हैं, उनमें टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयरों का नाम भी आता है. टाटा ग्रुप (Tata Group) का एक ऐसा ही शेयर टाइटन कंपनी (Titan Company) है. टाइटन के शेयर में बुधवार (19 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार के दौरान हल्की तेजी देखने को मिली. बीते पांच साल का रिटर्न देखें, तो इस शेयर में निवेशकों का पैसा डबल-ट्रिपल हुआ है. इसमें आगे अभी और पैसा बनाने का दम है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Titan ने शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टाटा ग्रुप का टाइटन लंबे समय से राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का हिस्सा रहा है.
Titan: 22 फीसदी का आएगा रिटर्न
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Titan के शेयर (Tata Group Stock) पर Buy की रेटिंग बनाए रख है साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,000 से बढ़ाकर 3,150 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 18 अप्रैल को शेयर का भाव 2578 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 22 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. पिछले एक महीने में यह शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. बीते पांच साल में शेयर का रिटर्न 170 फीसदी से ज्यादा रहा है.
राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में Titan लंबे समय से है, जिसकी होल्डिंग वैल्यू फिलहाल 12,101 करोड़ रुपये है. Titan का BSE पर मार्केट कैप 2.29 लाख करोड़ है. टाइटन ज्वैलरी और वियरबेल्स सेगमेंट देश का एक प्रमुख ब्रांड हैं. रेखा झुनझुनवाला दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं और वे अब पोर्टफोलियो संभालती हैं. बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पिछले साल अगस्त में निधन हो गया. रेखा झुनझुनवाला की अभी टाइटन में 5.3 फीसदी हिस्सेदारी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में फिलहाल 30 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 33,070.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Titan: 5 साल में 170% रिटर्न
टाइटन का शेयर 18 अप्रैल 2023 को 2578 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 20 अप्रैल 2018 को स्टॉक का भाव 956.55 रुपये था. इस तरह बीते 5 साल में स्टॉक में 170 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला. यानी, अगर किसी ने पांच साल पहले स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए हैं, तो आज उसकी वैल्यू 2.70 लाख रुपये से ज्यादा है. 2023 में अब तक टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर सपाट है. जबकि, पिछले 1 महीने में शेयर 5 फीसदी उछल चुका है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)