शेयर बाजार में खबरों और पॉजिटिव ट्रिगर्स के चलते चुनिंदा शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की मजबूती में टाटा ग्रुप स्टॉक्स जोरदार रफ्तार में है. इसी ग्रुप का एक शेयर टाटा कम्युनिकेशन फोकस में है. शेयर इनवेस्टर्स डे के बाद अब तक करीब 13 फीसदी तक चढ़ा है. शेयर 13 जून को ही इंट्राडे में करीब 10 फीसदी का अपसाइड रिटर्न दे चुका है. बता दें कि टाटा कम्युनिकेशन का इनवेस्टर्स डे पिछले हफ्ते था.

शेयर पर एक्सपर्ट की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा कम्युनिकेशन के शेयर में जारी तेजी पर मार्केट एक्सपर्ट ने बुलिश रेटिंग दी है. Enoch Ventures के Enoch Ventures  विजय चोपड़ा ने कहा कि शेयर ने बहुत अच्छा रनअप दिखाया. उन्होंने कहा कि जिनके पास टाटा कम्युनिकेशन के शेयर हैं वो प्रॉफिटबुक करते चलें. यह टाटा ग्रुप का शेयर है. आने वाले दिनों में शेयर 2000 रुपए तक का लेवल टच करेगा. उन्होंने कहा 1350-1400 रुपए के रुपए पर मिले तो खरीदें. 

टाटा कम्युनिकेशन छुएगा 2000 रुपए का स्तर

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि टाटा ग्रुप के इस शेयर पर HOLD की राय है. वहीं विजय चोपड़ा ने कहा कि कंपनी की आय में सुधार से शेयर भी 2000 रुपए तक के लेवल तक जा सकता है. 

इनवेस्टर्स डे की खास बातें

  • लंबी अवधि में 23-25% मार्जिन पर पहुंचने का लक्ष्य
  • FY27 तक डाटा आय को 2 गुना करने की उम्मीद
  • विभिन्न बिजनेस वर्टिकल्स में प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर फोकस
  • ऑटोमेशन, इनोवेशन और AI ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी
  • आने वाली वित्त वर्ष में 3000-5000 करोड़ रुपए/वर्ष का सालाना कैपेक्स संभव
  • डाटा सेगमेंट से कुल आय का 80% हिस्सा आता है
  • FY18 में डाटा कारोबार का EBITDA मार्जिन 13.6% से बढ़कर FY21 में 24.8%

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें