T+0 का ट्रायल सेटलमेंट सायकल आज होगा लॉन्च, खबरों वाले शेयरों पर भी रहेगी नजर
आज T+0 का ट्रायल सेटलमेंट सायकल लॉन्च होगा. साथ ही बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. आज T+0 का ट्रायल सेटलमेंट सायकल लॉन्च होगा. साथ ही बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Mukka Proteins, REC, SBI Cards, IDFC First Bank समेत अन्य शामिल हैं.
T+0 का ट्रायल सेटलमेंट सायकल लॉन्च होगा
आज आएंगे नतीजे
Cash- Mukka Proteins
GPT Healthcare-50% IPO Anchor Lock in ending (30 Days)
IPO:
SRM Contractors- IPO to Close (Period: 26-28 March, Price Band:200-210, Lot Size: 70 Shares, Issue Size: 130.2 Cr, Entire is Fresh issue)
Ex Date
Persistent Systems -Stock Split From Rs 10 to Rs 5
REC-Interim Dividend Rs 4.5
SBI Cards and Payment Services-Interim Dividend Rs 2.5
IDFC First Bank ( CMP Rs 77.8)
ब्लॉक डील के जरिये Cloverdell पूरा 2 .25 % हिस्सा बेचेगा
Cloverdell करीब 15 .9 cr शेयर बेचेगा
फ्लोर प्राइस Rs 75 प्रति शेयर ( 3.6% Discount to CMP )
ब्लॉक डील साइज Rs 1191 cr
MCX
सेबी ने MCX के MD की नियुक्ति प्रक्रिया को फिर से शुरू करने को कहा
MCX बोर्ड ने MD पद के लिए कुछ नाम मंजूरी के लिए सेबी को भेजा था
सेबी ने के MCX को MD&CEO के लिए फिर से नाम शॉर्ट लिस्ट करने को कहा
MCX ने BSE की दी जानकारी। पिछले महीने MCX बोर्ड ने कुछ नाम शर्ट लिस्ट किए थे।
Banks / NBFC’s in Focus
रिजर्व बैंक ने अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स में निवेश करने वाले बैंकों और NBFCs सहित रिजर्व बैंक के अधीन आने वाले संस्थानों पर सख्ती के बाद अब थोड़ी रियायत का एलान किया है। क्या है ये रियायतें।
AIF में निवेश पर RBI का रियायती सर्कुलर
AIF में निवेश करने वाले बैंकों, NBFCs, अन्य को रियायत
AIF के कर्जदार कंपनी में निवेश की रकम पर ही प्रॉविजनिंग
बैंक, NBFCs के AIF में किए पूरे निवेश पर प्रॉविजनिंग नहीं
AIF का किसी कंपनी में बतौर इक्विटी शेयर निवेश है तो छूट
भले ही AIF का जिसमें निवेश वो बैंक की कर्जदार कंपनी हो
RBI के अधीन बैंक, NBFCs, ऐसे AIF में निवेश कर सकेंगे
अभी नियम था कि डायरेक्ट, इनडायरेक्ट कोई निवेश नहीं
AIF की सबॉर्डिनेटेड यूनिट स्कीम वाले निवेश पर भी राहत
कैपिटल डिडक्शन बस Tier 1, Tier 2 कैपिटल से ही होगा
AIF में FoF, MF आदि के जरिए निवेश तो सर्कुलर लागू नहीं
Zydus Lifesciences Ltd
USFDA ने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जांच की
अहमदाबाद की SEZ Onco मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जांच की
USFDA ने जांच के बाद प्लांट को 4 आपत्तियां जारी की
18-27 मार्च के बीच हुई थी अहमदाबाद प्लांट की जांच
डाटा इंटीग्रिटी को लेके कोई ऑब्जरवेशन नहीं
Alkem Laboratories Ltd
USFDA ने बद्दी प्लांट में जांच की
19-27 मार्च के बीच प्लांट की जांच
बद्दी प्लांट को फॉर्म 483 के साथ 10 आपत्तियां जारी
DR.REDDY'S LABORATORIES LTD / Sanofi
Dr Reddy’s ने Sanofi Healthcare के साथ एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन करार किया
भारत में वैक्सीन ब्रांड के डिस्ट्रीब्यूशन और प्रोमोशन के लिए करार
बाल चिकित्सा और वयस्क टीकों समेत SHIPL के वैक्सीन ब्रांडों का डिस्ट्रीब्यूशन और प्रोमोशन का एक्सक्लूसिव राइट्स मिला
देश में इन ब्रांड्स को बनाने और इम्पोर्ट करने का काम Sanofi करेगी
दवा की बिक्री Rs 426 CR ( Annually)
ICICI Sec / ICIC Bank
एक्सचेंज ने ICIC बैंक और ICIC सिक्योरिटी से माँगा जवाब
डीलिस्टिंग के लिए शेयरहोल्डर को एम्प्लोयी के तरफ से किये गए संपर्क पे मांगा जवाब ~ मीडिया रिपोर्ट में माँगा जवाब
PCBL Ltd
बोर्ड से 1.60 करोड़ वारंट जारी करने को मंजूरी
280/वारंट पर जारी करने को मंजूरी
प्रोमोटर ग्रुप को वारंट जारी कर `448 Cr जुटाएगी
ASTER DM HEALTHCARE
Public shareholder, OLYMPUS CAPITAL ASIA INVESTMENTS ltd sold 4.88 cr (9.77%) share at 405 per share
Total Stake of Olympus Capital Asia has reduced to 9.19% from 18.96%
Sell size: 1977 cr
Buyers
NIPPON INDIA MUTUAL FUND bought 1.03 cr (2.07%) shares at 405 per share
SBI MUTUAL FUND bought 76.91 lakh (1.54%) shares at 405 per share
ICICI PRUDENTIAL MUTUAL FUND bought 82.71 lakh (1.66%) shares at 405 per share
SMALLCAP WORLD FUND INC bought 49.66 lakh (0.99%) at 405 per share
Buy Size: 1266 cr
Samhi Hotels
FDI, BLUE CHANDRA sold 10173756(4.67%) at 206.10 per share
FDI, BLUE CHANDRA stake has reduced to 4% from 8.67%
Sell Size: 209.7 cr
Buyers
SOCIETE GENERALE bought 11.51 lakh (0.53%) shares at 206.10 per share
TT ASIA-PACIFIC EQUITY FUND bought 82.82 Lakh (3.80%) shares 206.10 per share
DNB FUND - bought 7.39 lakh(0.34%) shares at 206.10 per share
Buy Size: 209.7 cr