Sugar Stocks to Buy: शेयर बाजार में हर दिन कमाई के मौके बनते हैं. बाजार के उतार-चढ़ाव में निवेशक मुनाफा गांठते हैं. इन दिनों शुगर सेक्टर फोकस में है. चीनी भंडार कम होने से शेयरों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है. ब्रोकरेज ने DAM Capital ने कहा कि पिछला 5 साल सेक्टर के लिए बड़ा टर्नअराउंड रहा. एथेनॉल ब्लेंडिंग स्टोरी भी सेक्टर के लिए अहम ट्रिगर है. ब्रोकरेज ने सेक्टर 4 शेयरों में खरीदारी की राय दी. साथ ही शेयरों में करीब 30 फीसदी के अपसाइड का टारगेट भी दिया है.

सेक्टर के लिए टर्नअराउंड रहा 5 साल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DAM कैपिटल ने शुगर कंपनियों पर ताजा रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शुगर स्टॉक्स में 17 -29% की तेजी की उम्मीद है. सेक्टर के लिए पिछला 5 साल बड़ा टर्नअराउंड रहा. अतिरिक्त भण्डार को एक्सपोर्ट और एथेनॉल प्रोडक्शन से भी फायदा मिला. मौजूदा फाइनेंशियल ईयर यानी FY23 में शुगर प्रोडक्शन घटने की आशंका है, जोकि घटकर 37.3 मिलियन टन पर आ सकती है. 

शुगर डिमांड में आगे भी उछाल संभव

रिपोर्ट के मुताबिक EL-NINO की वजह से चीनी उत्पादन पर और असर संभव है. चीनी मीलों को शुगर की कीमतें 37 रुपए/Kg के ऊपर रहने का फायदा मिला है. बता दें कि इस साल अप्रैल से लेकर अबतक चीनी की कीमतें 3-4 रुपए/kg बढ़ी हैं. देश में चीनी का भण्डार घटकर 5 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. थाईलैंड में भी इस बार यील्ड कम होंगी. अनुमान है कि नवंबर के बाद इंटरनेशनल प्राइसेज में उछाल देखने को मिले. साथ ही अक्टूबर में एथनॉल की कीमतें बढ़ सकती हैं

एथेनॉल ब्लेंडिंग

साल      ब्लेंडिंग

2018 1.5%

2023 11.5

2025 -2026: 20% (लक्ष्य)

सेक्टर पर निवेशकों को राय

1. बलरामपुर चीनी (BALRAMPUR CHINI)

  • खरीदारी की राय 
  • लक्ष्य ₹510

2. त्रिवेणी इंजीनियरिंग (TRIVENI ENGINEERING)

  • खरीदारी की राय 
  • लक्ष्य ₹415

3. डालमिया भारत शुगर (Dalmia Bharat Sugar)

  • खरीदारी की राय 
  • लक्ष्य ₹540

4. द्वारिकेश शुगर (DWARIKESH SUGAR)

  • खरीदारी की राय 
  • लक्ष्य ₹120 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)