शेयर बाजार खुलते ही खबरों वाले शेयरों पर नजर रहेगी. इंट्राडे में बाजार की हलचल में इन शेयरों में तगड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में Tata Motors, ZEEL, Bajaj Auto समेत अन्य शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.Tata Motors

बोर्ड बैठक में डीमर्जर का ऐलान  

CV और PV में कंपनी को बाटा जायेगा  

CV कारोबार में CV और उससे जुड़े निवेश होंगे  

PV कारोबार में PV , EV , JLR और उससे निवेश होंगे  

दोनों कंपनियों में टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर को एक सामान शेयर मिलेंगे

दोनों कंपनियों की होगी लिस्टिंग 

2.L&T, Dynamatic Tech 

HAL से मिल सकता है बड़ा ऑर्डर , सूत्रों के हवाले से खबर 

L&T, Dynamatic Technologies करेंगे एविएशन पार्ट्स की सप्लाई 

HAL को एविएशन पार्ट्स सप्लाई करने की तैयारी 

अगले 8 साल में HAL बनाएगी 180 तेजस MKI 1A फाइटर जेट 

3.Zee Ent

कंपनी को विलय और टाइ-अप के लिए EOI मिलते रहते हैं  

माइनॉरिटी शेयरहोल्डर के हिट के लिए  independent investigation committee का घट्न किया है

ग्रोथ और प्रोफिटेबिलिटी के लिए मैनेजमेंट टीम ने रिवाइवल प्लान भी लागु किया है

ज़ी की एक मजबूत ब्रैंड, मार्किट पोजीशन, क़र्ज़-मुक्त बैलेंस शीट और कैश बनाने वाला कारोबार है 

4.IIFL Finance

RBI का IIFL Finance पर बड़ा एक्शन

RBI से नए गोल्ड लोन जारी करने पर रोक

पहले से जारी गोल्ड लोन चलते रहेंगे

सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए लोन पर रोक लगाई 

Concall starts today at 8.30 AM ( On going) 

5.Macrotech Developers

QIP 4 मार्च को खुला  

QIP का फ्लोर प्राइस `1129.48/Sh तय  ( 4.4% Discount to CMP )  

फ्लोर परइ पे 5 % डिस्काउंट दे सकती है कंपनी  

QIP के इश्यू प्राइस पर 7 मार्च को विचार

6.ADANI GREEN  

$40.9 करोड़ (`3391 करोड़) के बॉन्ड इशू को 7x सब्सक्रिप्शन मिला  

हिंडनबर्ग मामले के बाद पहला बॉन्ड इशू  

6.7% पर बांड इशू हुए, 7.12% की गाइडेंस से बेहतर भाव पर इशू 

7.IEX

February monthly update

फरवरी में वॉल्यूम 15.4% बढ़ा (YoY)                          

वॉल्यूम 15.4% बढ़कर 9462 MU (YoY)                           

फरवरी में DAM प्राइस ~4.93/यूनिट                            

DAM: Day-Ahead Market                           

8.BAJAJ AUTO – Buyback Update

बायबैक 6-13 मार्च तक खुला रहेगा  

Entitlement Ratio ( as on record date)  

Reserved Category for Small Shareholders: प्रति 27 शेयर के लिए 7 शेयर

General Category for all other Eligible Shareholders: प्रति 82 शेयर के लिए 1 शेयर 

9.Tanla Platform

कंपनी ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए Messaging as a Platform (MaaP) को लांच किया  

टेलीकॉम कंपनियों के गूगल रिच बिज़नेस मैसेजिंग को सपोर्ट काने के लिए किया लांच 

भारत में MaaP प्लेटफार्म के लिए कंपनी ने Vodafone Idea के साथ किया है करार   

10.Park Hotels

Good Results

Revenues Up 13.2%

Profit Up 45.7%

Margins 38.1% v/s 37.7%