शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में खबरों, Q3 बिजनेस अपडेट और ब्रोकरेज अपग्रेड के चलते हलचल रहेगी. इन शेयरों में BHEL, Zomato, ONGC, RIL, Oil India, MRPL, Chennai Petro, Eicher Motors, TVS MOTOR, Dhanlaxmi Bank, South Indian Bank, Ultratech Cement, Kernex Micro, GR Infra, Lupin शामिल हैं. 

1.BHEL

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्रनाथ पांडे ने दी जानकारी 

BHEL को भारतीय नो सेना से हैवी गन बनाने का ऑर्डर मिला है 

BHEL को 80 वन्दे भारत ट्रेन बनाने का ऑर्डर मिला है 

NLC से ~19,422 Cr के ऑर्डर से जुड़ी खबर पर कंपनी का बयान 

कंपनी ने प्रकाशित खबर से जुड़ी प्राइस बिड जमा की थी 

अभी आर्डर नहीं मिला है 

2.Zomato

कंपनी ने फिर से प्लेटफार्म फीस में की बढ़ोतरी  

देश के कुछ मार्केट में प्लेटफार्म फीस Rs 3 से बढ़ाकर Rs 4 की गई  

अगस्त 2023 में कंपनी ने Rs 2 प्लेटफार्म फीस चार्ज करना शुरू किया था, जिसको बादमे बढ़ाकर Rs 3 कर दिया गया था  

रविवार को कुछ जगह प्लेटफार्म फीस 9 Rs भी थी 

3.ONGC/RIL/Oil India/MRPL/Chennai Petro in Focus

घरेलू कच्चे तेल के एक्सपोर्ट पर Windfall Gain Tax बढ़ा 

रुपए 1300/ टन से बढ़ाकर 2300/ टन  

डीजल और ATF से अतिरिक्त एक्सपोर्ट ड्यूटी को शून्य किया 

नई दरें आज से लागू 

4.Eicher Motors ( December numbers) 

RE 63,387 vs 68,400 DOWN 7% (Est 73436) 

5.TVS MOTOR 

2W 2,90,064 vs  227666 UP 27% (Est 2,92,523) 

TOTAL SALES 3,01,898 vs  2,42,012 UP 25% (Est 3,05,217) 

6.Dhanlaxmi Bank ( Q3 Update)

दिसंबर तिमाही में कुल बिजनेस ग्रोथ 11.15% बढ़कर ~24657 Cr (YoY)

कुल डिपॉजिट 10.60% बढ़कर ~14310 Cr (YoY) 

ग्रॉस एडवांस 11.93%  बढ़कर ~10347 Cr (YoY) 

7.South Indian Bank ( Q3 Update )

Gross Advances 10.83% बढ़कर `77,713 Cr (YoY) 

Total Deposit 9.37% से बढ़कर `99,164 Cr (YoY)    

CASA Ratio 32.03% से घटकर 31.79% (QoQ) 

8.Ultratech Cement ( Q3 Update)

तीसरी तिमाही के अपडेट 

Q3: कंसो आधार पर सीमेंट बिक्री 6% बढ़कर  27.32  MT (YoY) 

9.Order win

Kernex Micro

सिग्नलिंग, टेलीकम्युनिकेशन वर्क के लिए ~109.46 Cr का ऑर्डर 

साउथ-सेंट्रल रेलवे से JV 'VRRC-KERNEX-CE-RVR' को ऑर्डर 

GR Infra

MP में ट्रांसमिशन सिस्टम लगाने के लिए ~42 Cr का ऑर्डर 

REC पावर डेवलपमेंट से मिला ऑर्डर 

10.Lupin 

Nomura on Lupin (CMP: 1313) 

Maintain Buy, Target raised to 1593 from 1290