बल्क डील और खबरों के दम पर इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, नोट कर लें शेयरों की लिस्ट
अच्छे ग्लोबल संकेत और मिलेजुले घरेलू संकेत का असर बाजार पर रहेगा. इसमें चुनिंदा शेयर एक्शन दिखाएंगे, जोकि खबरों और ब्लॉक डील के चलते रडार पर रहने वाले हैं.
शेयर बाजार में तगड़े एक्शन देखने को मिल सकते हैं. अच्छे ग्लोबल संकेत और मिलेजुले घरेलू संकेत का असर बाजार पर रहेगा. इसमें चुनिंदा शेयर एक्शन दिखाएंगे, जोकि खबरों और ब्लॉक डील के चलते रडार पर रहने वाले हैं. इन शेयरों में South Indian Bank, SEAMEC, Indiabulls Housing, Suraj Estate Developers, INDIA GLYCOLS, Adani Green, SJVN, Kansai Nerolac, Vishnu Prakash और सीमेंट सेक्टर के शेयर शामिल हैं.
1.ACC / Ambuja / Nuvoco Vistas in focus
सूत्रों के हवाले से खबर
ग्रीन सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स के लिए बड़ी रियायतें संभव
ग्रीन सीमेंट को बढ़ावा देने के लिए पॉलिसी पर काम जारी
वाणिज्य मंत्रालय की इंडस्ट्री, बड़े स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा
जल्द ही ग्रीन सीमेंट के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान
2.Vishnu Prakash
कंपनी को उत्तराखंड के अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट से वाटर सप्लाई सिस्टम के लिए Rs 899 cr का आर्डर मिला
3.Kansai Nerolac
लोअर परेल प्लांट की जमीन ~726 Cr में बेचेगी
Aethon डेवलपर्स के साथ जमीन बिक्री के लिए करार
Note: वर्तमान में जमीन से उत्पादन कार्य नहीं हो रहा
4.SJVN
कंपनी को Gujarat Urja Vikas Nigam Limited में 100 MW Solar Power Project मिला
कंपनी की सब्सिडियरी SJVN Green Energy Limited इस प्रोजेक्ट को Rs 550 cr में डेवेलोप करेगी
5.Adani Green
कंपनी ने PFC कंसल्टिंग Ltd के साथ SPA किया
हलवद ट्रांसमिशन में 100% शेयर अधिग्रहण के लिए किया SPA
खावड़ा RE पार्क से 7 GW RE की evacuate के लिए PFC द्वारा हलवद ट्रांसमिशन (SPV) बनाई गई
फेज III पार्ट A package के तहत बनाई गई SPV
अदानी एनर्जी 301 km ट्रांसमिशन परियोजना को बिल्ड,ओन ,ऑपरेट और 35 वर्षों के लिए मेंटेनन्स के लिए 3000 cr निवेश करेगी
6.INDIA GLYCOLS LTD
काशीपुर प्लांट से 100 KLPD एथेनॉल का उत्पादन शुरू
उत्तराखंड के काशीपुर प्लांट से ग्रेन बेस्ड एथेनॉल का उत्पादन शुरू
7.South Indian Bank
बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
8.SEAMEC LTD
चार्टर हायर करने के लिए HAL OFFSHORE के साथ करार (ONGC के प्रोजेक्ट के लिए)
$870/दिन के हिसाब से चार्टर का भाव तय
तीन साल के लिए करीब $1.92 cr ( Rs 159 cr ) में करार किया गया
करार में ऑफशोर सपोर्ट वेसल SEA PEARL और SEA DIAMOND शामिल
9.Indiabulls Housing
Public shareholder, MATHEW CYRIAC bought 24.99 lakh (0.52%) shares at 213.57 per share
Stake of Mathew Cyriac has increased to 1.52% from 1%
अगली सीरीज से F & O से बहार होगा
10.Suraj Estate Developers
BNP PARIBAS ARBITRAGE bought 2.30 lakh shares at 340.38 per share
BOFA SECURITIES EUROPE SA bought 3.29 lakh shares at 343.51 per share