शेयर बाजार में मंगलवार को एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल और घरेलू संकेत मिलेजुले हैं. इसमें चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे, जोकि ब्रोकरेज अपग्रेड और खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं. इन शेयरों में  J Kumar Infraprojects, Bharat Electronics, Anupam Rasayan, PNC Infra, EMS, Liquor Stocks, Polycab, Adani Green Energy, PayTM, Aurobindo Pharma, Infosys, Wipro, RBL bank, UPL शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.UPL

बोर्ड की बैठक में `4200 Cr फंड जुटाने को मंजूरी  

राइट्स इश्यू के जरिए `4200 Cr फंड जुटाएगी 

2.RBL bank

बोर्ड में RBI नॉमिनी डायरेक्टर योगेश दयाल का कार्यकाल समाप्त हुआ  

RBI ने एक्सटेंशन की डिमांड नहीं की 

3.Infosys & Wipro in Focus

Infosys 

ग्लोबल कंपनी ने सितंबर में करार किए गए $150 Cr (12450 cr) का ऑर्डर टर्मिनेट किया 

कंपनी ने बताया कि, ग्लोबल कंपनी ने मास्टर एग्रीमेंट को टर्मिनेट कर दिया 

Note: सितंबर में कंपनी ने 15 सालों के लिए $150 Cr की डील का ऐलान किया था 

Wipro

संजय जलोना (Ex MD&CEO, LTI) की कंपनी ज्वाइन करने की खबर का खंडन किया  

4.Aurobindo Pharma

USFDA ने कंपनी की अमेरिकन स्टेपडाउन सब्सिडियरी  Eugia US Manufacturing के नई injectable फैसिलिटीमें जांच की 

USFDA ने जांच के बाद प्लांट को 10 आपत्तियां जारी की  

अभी तक प्लांट ने कामकाज शुरू नहीं किया है 

11-22 दिसंबर के बीच Pre-Approval Inspection (PAI) जांच की 

5.PayTM

1000 से ज्यादा कर्मचारियों को छंटनी की  

AI ट्रांसफॉर्मेशन के चलते ऑपरेशन्स एंड मार्केटिंग विभाग में छटनी की 

6.Adani Green Energy Ltd 

कंपनी ने SECI के साथ PPA करार किया 

1,799 MW सोलर पावर सप्लाई के लिए करार 

SECI: Solar Energy Corporation of India 

PPA: Power Purchase Agreement  

7.Polycab

ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर 

IT डिपार्टमेंट मुंबई ने कंपनी के कुछ परिसर और प्लांट में सर्च की  

कंपनी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है  

कंपनी अधिकारियों को सभी आवश्यक जानकारी और सहायता कर रही है  

8.Liquor Stocks in focus

गुजरात सरकार ने GIFT सिटी में लिकर उपभोग को मंजूरी दी  

होटल, रेस्टोरेंट्स और क्लबस में लिकर उपभोग की मंजूरी 

9.Order Wins

EMS 

कंपनी को ~358.56 Cr का ऑर्डर मिला 

PNC Infra

NHAI से ~1602 Cr का ऑर्डर मिला 

Anupam Rasayan

जापान की एक मल्टीनेशनल केमिकल कंपनी से ₹507 Cr का LoI मिला 

10.CLSA Raises Targets

CLSA on Bharat Electronics (cmp: 175)

Maintain Buy, Target raised to 207 from 154

CLSA on J Kumar Infraprojects (CMP: 495)

Maintain Buy, Target raised to 720 from 385