LIC, Zomato, Hindalco, NALCO समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, देखें शेयरों की लिस्ट
Stocks to Watch: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. इसके चलते चुनिंदा शेयरों पर भी नजर रहेगी.
Stocks to Watch: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. इसके चलते चुनिंदा शेयरों पर भी नजर रहेगी, जोकि खबरों और ब्रोकरेज अपग्रेड के चलते रफ्तार दिखा सकते हैं. इन शेयरों में LIC, Allcargo Logistics, Allcargo Gati, HPCL, IOCL, BPCL, Zomato, WPIL LTD, Railtel, AMI organics, BRIGADE ENT, Hindalco, NALCO, Siemens, 360 ONE WAM शामिल हैं.
1.LIC
कंपनी को SEBI के न्यूनतम शरहोल्डिंग नियम में दी छूट
कंपनी को अगले 10 साल में न्यूनतम पब्लिक शरहोल्डिंग 25 % करनी होगी
न्यूनतम 25 % पब्लिक शरहोल्डिंग करने के लिए May 2032 तक का समय दिया
2.Allcargo Logistics / Allcargo Gati
बोर्ड ने स्कीम ऑफ़ अरेंजमेंट को मंजूरी दी
स्कीम में तहत कंपनियों और उनकी सब्सिडियरी के बीच डीमर्जर और मर्जर किया जायेगा
3.HPCL/IOCL/BPCL / QSR Companies in focus
OMCs ने 19kg कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की
ये राहत लगभग 39.50 रुपए प्रति सिलिंडर की है
नई कीमत आज से लागू
हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है
4.Diagnostic stocks in focus
पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराएगी दिल्ली सरकार
5.Zomato
कंपनी ने Shiprocket के अधिग्रहण करने की खबर का खंडन किया
खबर- Zomato ने shiprocket को $200 cr में खरीदने का ऑफर दिया
कंपनी ने निवेशकों को ऐसे ही गलत खबर से दूर रहने को कहा
6.Order Win
WPIL LTD
पश्चिम बंगाल सरकार से ~425.35 Cr का ऑर्डर
Railtel
कंपनी को NF रेलवे कंस्ट्रक्शन से 66 cr का आर्डर मिला
7.AMI organics
Total 6 Buyers brought in block deal
MORGAN STANLEY ASIA SINGAPORE PTE bought 8.07 lakh (2.18%) shares at Rs 1030 per share
BOFA SECURITIES EUROPE SA bought 5.25 lakh (1.42%) shares at Rs 1030 per share
8.BRIGADE ENTERPRISES LTD
ऑफिस स्पेस के लिए Sidvin Core-Tech का करार
बंगलुरु में 54,300 sqf ऑफिस स्पेस 10 साल के लिए Sidvin Core-Tech को लीज पर देगी
9.Hindalco / NALCO in focus
Yesterday ALCOA Stock price was Up 4.5%
NALCO Out of F&O Ban
10.Brokerage Upgrades
Jefferies on Siemens (CMP: 3967)
Maintain Buy, Target raised to 5000 from 4520
Citi on 360 ONE WAM (CMP: 636)
Maintain Buy, Target raised to 750 from 615