शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर रह सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर खबरों और अन्य ट्रिगर्स के चलते फोकस में रहेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.HDFC bank

बैंक का लॉन्ग टर्म पर फोकस  

लम्बी अवधि में earning अच्छी रहेगी  

ब्रांच में निवेश जारी रहेगा  

लोन ग्रोथ से ज्यादा EPS ग्रोथ पे होगा फोकस  

2.Kotak Bank

Announced organisational structure post change of management

Joint MD के पद पर K.V.S. Manian री-डेजिग्नेट हुए 

डिप्टी MD के पद पर Shanti Ekambaram री-डेजिग्नेट हुईं 

CFO के पद पर Devang Gheewalla नियुक्त हुए 

3.Whirlpool

 

Whirlpool India में `3735 cr ($45 Cr) की ब्लॉक डील संभव 

प्रोमोटर Whirlpool Mauritius 24% हिस्सा बेच सकता है 

फ्लोर प्राइस: `1230/Sh, CMP से 7.5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव 

डील की बेस साइज 15% और अपसाइज 9% 

ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर 

4.Godrej consumers

कंपनी ने सब्सिडियरी गोदरेज ईस्ट अफ्रीका होल्डिंग्स, मॉरीशस में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक करार किया 

HKG Africa Weave को USD 3.5 Million में बेचने के लिए करार ( Rs 29 Cr) 

इस कदम के चलते आगे Africa, USA & Middle East के मार्जिन में 200 bps की बढ़ोतरी होगी

आगे मार्जिन ऐतिहासिक 9 % से बढ़कर 15 % से ज्यादा रहेंगे

Q4 में आय में 70 cr का असर होगा 

5.Deepak Fertilizer

कंपनी ने लॉन्ग टर्म सप्लाई करार किया 

Equinor ASA, Norway के साथ LNG सप्लाई के लिए करार 

Equinor के साथ 15 साल के लिए LNG कॉन्ट्रैक्ट किया 

करार 2026 से शुरू होकर 15 साल की अवधि में 0.65 मिलियन टन तक की सालाना आपूर्ति के लिए है 

6.NBCC 

Rs 369 Cr के 3 ऑर्डर मिले 

7.Zee Ent 

मर्जर के लिए दोनों कंपनियों में फिर हुई बातचीत  

ज़ी अगले 24 -48 घंटों में सोनी की शर्तों का जावाब दे सकता है  

22 जनवरी को आधिकारिक तौर पर डील की मियाद ख़तम हुई थी 

8.CIE Auto 

Profit of Rs 169 cr v/s loss of Rs 658 cr 

Last year loss on fair value of assets 923 Cr.

Margins 14.6% v/s 13%

Revenues Down 0.3%

9.Minda Corp

Public shareholder(Investor)BELA AGARWAL sold all stake 1.08 cr (4.54%) shares at 403 per share 

Many Funds have brought in the deal

Important ones

Motilal Oswal buys 43.7 lakh shares

Kotak MF Buys 45.43 lakh shares

10.Sula Vineyard

FDI, VERLINVEST ASIA PTE. LTD. sold 70.42 lakh (8.34%) shares at 576.78 per share 

Sell Value: 406 cr 

MORGAN STANLEY ASIA SINGAPORE PTE bought 8.65 lakh (1.03%) shares at 575 per share