शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों से तेज हलचल रहेगी. बाजार के एक्शन में खबरों और नतीजों वाले शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में  ICICI Lombard, Tata Comm समेत अन्य शामिल हैं. Vodafone Idea का FPO भी आज से ही खुलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.ICICI Lombard

Net Premium Earned Up 17.2%

Profit Rs 520 cr v/s Estimate of Rs 460 cr

CLSA on ICICI Lombard General Insurance Co

Downgrade to Underperform from Buy, Target raised to 1760 from 1650

2.Tata Comm 

Revenues Up 1%, Profit Rs 321.2 cr v/s estimate of Rs 325 cr

Margins 18.6% v/s 20.1% ( Est 20%)

3.Vodafone Idea

आज से FPO खुलेगा, 22 अप्रैल तक खुला रहेगा 

प्राइस बैंड: Rs 10-11

इशू साइज: 18,000 करोड़ 

60 एंकर इन्वेस्टर्स से 5400 करोड़ जुटाए ( Names Include, GQG Partners,UBS Fund Management, Citigroup, Morgan Stanley)

490.9 करोड़ शेयर 11/ शेयर पर अलॉट किये   

4.Zee Ent

SONY मर्जर मामले में NCLT से कंपनी ने याचिका वापस ली 

जुलाई सीरीज से F&O से होगा बाहर 

5.PayTM

NPCI से मंज़ूरी के बाद Paytm ने users को PSP banks पर ट्रांसफर करना शुरू किया  

Axis Bank, HDFC, SBI, और YES Bank पर ट्रांसफर करना शुरू किया 

14 अप्रैल से चारो बैंक Third-Party Application Provider के तौर पर ऑपरेशनल हुए 

6.Brigade Ent

Q4, FY24 में प्री-सेल्स सर्वोच्च स्तर पर  

Q4  में प्री-सेल्स INR 2243 Cr के पार  

7.BIOCON

Biomm S.A के साथ एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग और सप्लाई करार किया  

generic Ozempic (Semaglutide) को ब्राजील में सप्लाई करने के लिए करार  

दवा का इस्तेमाल type-2 diabeties के मरीज़ो के  glycemic control को बढ़ने के लिए होता हैं    

8.IIFL finance

राइट्स इशू के ज़रिये ₹1271.83 करोड़ जुटाएगी कंपनी  

कंपनी 4.23 करोड़ राइट्स शेयर 300/ शेयर पर इशू करेगी  

9 शेयर पर 1 राइट शेयर इशू होगा 

राइट्स इश्यू 30 अप्रैल से 14 मई तक चलेगा 

9.Piramal Pharma

Riverview (USA) फैसिलिटी को US FDA से क्लीन चिट मिली 

Establishment Inspection Report जारी कर USFDA ने जांच बंद की  

कंपनी ने 7 को बताया था की  USFDA ने फैसिलिटी को VAI status के साथ 3 आपत्तियां जारी की थी   

10.Vedanta

 

वेदांता रिसोर्सेज 2 साल में $750 Cr के कामकाजी मुनाफा का लक्ष्य  

वेदांता रिसोर्सेज का कर्ज की 3 साल में $300 Cr से कम करने की योजना