खबरों का दिखेगा असर, इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में ट्रेड के लिए देखें लिस्ट
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स पॉजिटिव खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. तेजी वाले बाजार में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स पॉजिटिव खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. तेजी वाले बाजार में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इन शेयरों में Spicejet, NCC, CESC, Axiscades, COAL INDIA, GMDC, Senco Gold, Bank Of India, The Phoenix Mills, Kamat Hotels, Polycab शामिल हैं.
1.Polycab
Polycab India पर IT सर्च की खबर
ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर
कंपनी ने ~1000 Cr की बिक्री की
बिक्री को बुक ऑफ अकाउंट्स में नहीं दिखाया
डिस्ट्रीब्यूटर को ~400 Cr कैश पेमेंट के सबूत मिले
2.Kamat Hotels in focus
सूत्रों के हवाले से खबर
- अयोध्या में टूरिज्म बढ़ने से कंपनी को बड़ा फायदा
- अयोध्या में कंपनी खोलने जा रही है नया होटल
- 50 कमरों का होटल इसी महीने खोलने की तैयारी
- अयोध्या में आगे 2 और होटल खोलने का प्लान
अयोध्या में कुल तीन होटल का प्लान
3.The Phoenix Mills ~ Q3 Updates
Consumption 2651 Cr से बढ़कर 3,287 cr, Up 24%
ग्रॉस रिटेल कलेक्शन 538 Cr से बढ़कर 700 cr, Up 30%
4.Senco Gold ~ Q3 Update
Q3 में आय में रिकॉर्ड 24% (YoY) की वृद्धि हुई
पिछले 9 महीने में कंपनी ने 19 शो रुम लॉन्च किए, अब शो रूम की संख्या 155 हुई
5.Bank Of India ~ Q3 Update
कुल डोमेस्टिक डिपॉजिट 5.56 लाख करोड़ से बढ़कर 5.99 लाख करोड़ हुआ , Up 7.6%
डोमेस्टिक एडवांसेज 4.26 लाख करोड़ से बढ़कर 4.76 लाख करोड़ हुआ , Up 11.6%
6.POWER STOCKS + COAL INDIA + GMDC
ज़ी बिज़नेस से एक्सक्लूसिव बात में कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी
2030 तक दोगुनी होगी बिजली की मांग
कोल गैसीफिकेशन में प्राइवेट प्लेयर्स को लाने की योजना
मार्च तक 30 और क्रिटिकल मिनरल खदानों की करेंगे नीलामी
7.Axiscades
QIP कल से हुआ शुरू
फ्लोर प्राइस Rs 696.70 f प्रति शेयर
फ्लोर प्राइस CMP से 9.93% डिस्काउंट पे
QIP का इश्यू प्राइस तय करने पर 15 Jan को बैठक
QIP की संभावित साइज Rs.500 करोड़
8.CESC
UPERC से सब्सिडियरी Noida Power Company को ऑर्डर मिला
सलाना 95 MW RTC पावर खरीद के लिए 5 साल के लिए करार किया
9.Spicejet
कंपनी के पास Regional Connectivity Scheme (RCS) के तहत लक्षद्वीप के एक्सक्लूसिव राइट्स है, फ्लाइट्स जल्द शुरू होंगी
भारत में अलग अलग शहरो को अयोध्या से फ्लाइट के माध्यम से जल्द ही कनेक्ट किया जाएगा
2250 करोड़ के फण्ड के जरिये एयरलाइन और उसको नेटवर्क को ग्रो किया जाएगा
10.NCC
Smallcap World Fund INC bought 36.15 Lakh Shares (0.58%) at 185.23/Share