शेयर बाजार में इन स्टॉक्स का दिखेगा कमाल, खबरों और अन्य ट्रिगर्स का होगा असर
बाजार की कमजोर शुरुआत हो सकती है. बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सका है. बाजार की कमजोर शुरुआत हो सकती है. बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में CSB BANK, Ashok Leyland, Hero MotoCorp, TVS Motor, Vodafone Idea, HAL, BEL, L&T, Data Patterns समेत अन्य शामिल हैं.
1.AB Fashion
Madura Fashion & Lifestyle बिजेनस को डीमर्ज करेगी
मैनेजमेंट Madura Fashion & Lifestyle के वर्टिकल डीमर्जर का आंकलन करेगी
इंडिपेंडेंट ग्रोथ के लिए डीमर्जर करने की योजना
नई कंपनी में ABFRL के शेयरधारकों के समान हिस्सेदारी होगी
2.VOLTAS/SYMPHONY/BLUE STAR/IFB IND/Varun Beverages/UBL
APR-JUN तक के लिए IMD का अनुमान
आने वाले दिनों में भीषण गर्मी की आशंका: IMD
मध्य भारत में अप्रैल महीने में भीषण गर्मी की आशंका
उत्तर, दक्षिण के कुछ हिस्सों में भी सामान्य से ज्यादा गर्मी की आशंका
3~ HAL/BEL/L&T/Data Patterns/Bharat Dynamics
FY24 defence exports jump 32.5% to record `21083 crore
Export defence opportunity should rise at 21% CAGR in FY23-30: Jefferies
4.Vodafone Idea
3 बजे EGM में shareholders से 20,000 Cr तक का फंड जुटाने पर मंजूरी लेंगे
5.TVS Motors/Hero Motocorp: मार्च बिक्री के आंकड़े
TVS Motor
TOTAL SALES 354592 vs 317152 UP 12% (Est 367500)
Exports grew 23% to 75037
Achieved highest EV retails in March 2024
Hero MotoCorp
Total Sales: 490415 vs 519342 DOWN 6% (Est 540000)
Exports 31158 vs 16612 UP 88%
Company expects a double-digit revenue growth in FY’25
6.Ashok Leyland
अनुमान से बेहतर आंकड़े
CV 22866 vs 23926 DOWN 4% (Est 21100)
7.CSB Bank/South Indian Bank: बिजनेस अपडेट
CSB BANK
31 मार्च तक ग्रॉस एडवांसेज में 18% की बढ़ोतरी (YoY)
ग्रॉस एडवांसेज 18% बढ़कर 24574 Cr (YoY)
कुल डिपॉजिट 21.3% बढ़कर 29719 Cr (YoY)
CASA 2.51% बढ़कर 8084 Cr (YoY)
SOUTH INDIAN BANK
31 मार्च तक ग्रॉस एडवांसेज में 11.44% की बढ़ोतरी (YoY)
ग्रॉस एडवांसेज 11.44% बढ़कर ~80,337 Cr (YoY)
कुल डिपॉजिट 11.21% बढ़कर ~1.02 Lk Cr (YoY)
CASA 8.03% बढ़कर ~32,654 Cr (YoY)
CASA रेश्यो 0.94% घटकर 32.04% (YoY)
8.Bharat Dynamics
FY24 में टर्नओवर 5.6% घटकर ~2350 Cr (YoY)
वर्तमान वैश्विक हालत के चलते टर्नओवर पर असर
यूरोप, मिडिल ईस्ट की स्थित के चलते सप्लाई चेन पर असर
1 अप्रैल 2024 तक ~19,468 Cr का ऑर्डर बुक
9.IREDA
FY24 Highest ever Loan sanctioned 37354 Cr (YoY up 15%)
Loan Book stands at 59650 Cr (YoY up 27%)
Loan disbursement at 25089 Cr
10. AB Capital
Macquarie Initiate Outperform, Target 230
~Poised to show strong growth in earnings and loans
~Growth to be led by lending and savings business
Value unlocking in NBFC & insurance Biz
Has potential to double in 3 years