Stocks to Watch: दमदार ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. बाजार की इस तेजी में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Dilip Buildcon, SCI, Dhampur Bio, G R Infraprojects Ltd, PATEL ENG, GENUS POWER INFRASTRUCTURES, Emami, Dabur, Zomato, Keystone Realtors, CONCOR, Tata Steel, SCI शामिल हैं. 

1.SCI

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CMD on Zee business

SCI disinvestment to be done in FY24

भारत सरकार एससीआई लाल के लिस्टिंग की बात एडवांस स्टेज में है 

2.Tata Steel

फिच ने रेटिंग अपग्रेड किया 

रेटिंग BB + से अपग्रेड कर BBB-, आउटलुक स्टेबल जारी किया 

3.CONCOR

Q2 में कुल वॉल्यूम 7.59% बढ़ा (YoY)

घरेलू वॉल्यूम 26.13% बढ़ा (YoY) 

4.Keystone Realtors

Pre Sales Down 32.7% to Rs 306 cr v/s Rs 455 cr

Company says confident of achieving guidance of pre sales

Collection Up 70% to Rs 585 cr v/s Rs 344 cr

5.Zomato

Company to benefit from Swiggy strike

मुंबई में स्विगी के डिलीवरी पार्टनर्स indefinite स्ट्राइक  पर गए 

instamart पूरी तरह से बंद और मुंबई के कई इलाको में फ़ूड डिलीवरी पूरी तरह से बंद 

6.Emami & Dabur

ज़ी बिज़नेस की खबर का बड़ा असर 

उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने लिया संज्ञान 

ड्रग और फूड रेगुलेटर को लिखी जाएगी चिट्ठी 

DoCA जल्द तेल निर्माता कंपनियों से मांगेगा सफाई 

स्टैंडर्ड, उत्पाद पद्धति, कपूर की मात्रा की समीक्षा होगी 

ठंडे तेल के विज्ञापनों की भी होगी समीक्षा 

7.GENUS POWER INFRASTRUCTURES LTD

सब्सिडियरी को Rs 3115 Cr का ऑर्डर मिला

34.79 Lk स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए ऑर्डर   

8.G R Infraprojects Ltd/PATEL ENG

Rs 3637 Cr के सिविल वर्क ले लिए कंसोर्शियम का NHPC के साथ करार

कंसोर्शियम में कंपनी की हिस्सेदारी 50% है, साथ ही 50% हिस्सेदारी पटेल इंजीनियरिंग की है 

9.Dilip Buildcon Ltd

राजस्थान सरकार से~396.93 Cr का ऑर्डर

10.Dhampur Bio 

Profit Down 99% to Rs 6 lakh v/s Rs 7.7 cr

Profit is down due to decline in others income from Rs 6.2 cr to Rs 62 lakh

Margins 3.5% v/s 4.3%

Revenues Up 5% to Rs 538 cr

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें