Stocks to Watch: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन की आशंका है. ग्लोबल मार्केट से निगेटिव संकेत हैं. इस तरह के सेंटीमेंट वाले बाजार में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. सितंबर तिमाही के नतीजे, बिजनेस अपडेट और खबरों के दम पर एक्शन दिखेगा. इन शेयरों में BAJAJ ELECTRICALS, NBCC (India), Delta Corp, Tata Motors , Olectra GreenTech, JBM Motors, TCS, Som Distilleries, Texmaco Rail, Avenue Supermart, Dalmia Bharat शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.Dalmia Bharat

Results below expectations but operational performance & margins much better

Margin 18.7% vs 12.8%    

Revenues Up 6%, Profit Up 2.7X to Rs 123 cr v/s Rs 46 cr

2.Avenue Supermart

Results below expectations

Margins at 8.1% vs 8.6% (Est 9%) 

Profit down 10% to Rs 659 cr v/s Rs 731 cr

3.Texmaco Rail

Good operational performance

MARGIN  9.5 % VS 8.9 %  

Revenues Up 66% to Rs 805 cr , profit Up 60% to Rs 25 cr

4.Som Distilleries

Very Good Performance

Margin 8.8% Vs 2.4% 

Revenues Up 64.6% to Rs 12 cr , Profit Up 2.X to Rs 5 cr  

5.TCS

 

रिसोर्स मैनेजमेंट कार्य से संबंधित आरोपों की जांच की समीक्षा पूरी हुई

19 कर्मचारियों में से 16 कर्मचारियों को कंपनी से अलग कर दिया गया  

3 कर्मचारियों को रिसोर्स मैनेजमेंट कार्य से निकल दिया   

साथ ही, 6 वेंडर ,उनके मालिकों और सहयोगियों को TCS के साथ कोई भी कारोबार करने से debarred कर दिया  

6.Tata Motors / Olectra GreenTech/JBM Motors in focus

सब्सिडियरी टाटा टेक्नोलॉजीज में 9.9%  हिस्सा ब्रिकी के लिए शेयर परचेस एग्रीमेंट किया

कुल ~1,613.7 cr में हिस्सा बिक्री होगी  

16,300 cr के इक्विटी वैल्यूएशन पर 9.9% हिस्सेदारी बेचेगी  

जल्द ही 350 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा परिवहन निगम  

निर्णय के लिए बोर्ड में भेजा गया प्रस्ताव  

2028 तक 5 हजार इलेक्ट्रिक बसों को परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया जाना प्रस्तावित  

7.Delta Corp

सब्सिडियरी Deltatech Gaming को नोटिस मिला   

करीब (कुल) 6384 Cr के GST के लिए नोटिस मिला   

पहले कंपनी को 16,822 करोड़ का नोटिस मिला  था      

इस  नोटिस  के  साथ  कुल  नोटिस  की   कीमत  `23,206 करोड़  हुई  

8.PVR

Launches PVR Inox Passport for a monthly subscription of Rs 699

9.BAJAJ ELECTRICALS 

कंपनी को पावर ग्रिड कॉपोरेशन से सर्विस सप्लाई के लिए 564.20 Cr का कॉन्ट्रैक्ट मिला  

10.NBCC (India)

कंपनी को Visakhapatnam Port Authority से `80 Cr का ऑर्डर मिला