Stocks to Watch: शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों के चलते शुक्रवार को तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई बना सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में मिले जुले कारोबार के संकेत हैं. ऐसे में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे, जिन पर रजर रखनी चाहिए. इन शेयरों में HDFC bank, Titagarh Rail, Patel engineering, Siyaram Silk, Abbott India, Medplus Health, Alkem Labs, Strides Pharma, Indian Hotels और Infosys शामिल हैं. 

1.Infosys

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने ग्लोबल कंपनी के साथ MOU किया

यह ग्लोबल क्लाइंट का 15 वर्षों में  $1.5 B (12450 cr ) खर्च करने का अनुमानित लक्ष्य 

इनफ़ोसिस के AI सलूशन के मदद से ग्लोबल कंपनी डिजिटल अनुभव, मॉडर्नाइजेशन और बिज़नेस ऑपरेशन enhance करेगी    

2.Indian Hotels

कंपनी ने ताज होटल के लिए करार किया 

जर्मनी, फ्रैंकफर्ट में ताज होटल के लिए करार 

इस वेंचर के लिए Peakside के साथ किया करार   

2025 में होटल मरम्मत के बाद फिर से खुलेगा 

3.Strides Pharma

US FDA से  'Dolutegravir-50 Mg टैबलेट' को शुरुआती मंजूरी

सिंगापुर की सब्सिडियरी  'स्ट्राइड्स फार्मा ग्लोबल' को मिली मंजूरी

US में 'Dolutegravir-50 Mg टैबलेट' को $ 1,34.5 Cr का बाजार उपलब्ध होगा ( Rs 11200 cr) 

4.Alkem Labs + Medplus Health  

कंपनी पर IT विभाग का सर्वे जारी 

कुछ ऑफिसेस, सब्सिडियरी पर IT विभाग का सर्वे 

कंपनी IT विभाग के साथ जांच में सहयोग कर रही है 

सर्वे से कंपनी के कामकाज पर असर असर नहीं 

Medplus Health Services  

कंपनी के सब्सिडियरी में इनकम टैक्स ने सर्वे किया  

कंपनी IT ऑफिसियल के साथ पूरा सहयोग कर रही है 

इससे कंपनी के ऑपरेशन पर कोई प्रभाव नहीं 

5.Abbott India 

Goa सरकार ने कंपनी के प्लांट को बंद करने के चेतवानी दी  

फैक्ट्री में कंटामिनेशन रिस्क और सेनिटाइजेशन की दिक्कत के चलते मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को रद्द करने की चेतवानी दी  

6.Siyaram Silk 

कंपनी ने बायबैक प्राइस बढ़ाया 

`650/शेयर से बढ़ाकर `720/शेयर किया 

7.Patel engineering

Rs 250 Cr के सिंचाई परियोजना के लिए JV को L1 बिडर घोषित 

महाराष्ट्र कृष्णा घाटी विकास निगम ने JV को L1 बिडर घोषित किया 

कॉन्ट्रैक्ट में कंपनी की हिस्सेदारी Rs 100 Cr की होगी (JV में कंपनी की हिस्सेदारी 40% है) 

30 महीने में प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा 

8.HDFC bank in Focus

FTSE and Sensex Rejig today

HDFC बैंक में होगा FTSE and Sensex rejig का एडजस्टमेंट

$50-55 करोड़ (Rs. 4150 -4575 करोड़) का इनफ्लो FTSE एडजस्टमेंट से आने की उम्मीद

$10 करोड़ (Rs.832 करोड़) का इनफ्लो Sensex rejig के  एडजस्टमेंट से आने की उम्मीद

9.Oil & gas Stocks/Paint Stocks in focus

After yesterday's market close ( Out market ) Brent is up around 2%

10.Titagarh Rail

HSBC on Titagarh Rail (CMP: 750) 

Maintain Buy, Target raise to 900 from 750 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें