नए साल के पहले दिन इन 10 शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में बनेगा कमाई का मौका
नए साल के पहले दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि ज्यादातर ग्लोबल मार्केट में छुट्टी है. घरेलू बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर खबरों के चलते फोकस में रहेंगे.
नए साल के पहले दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि ज्यादातर ग्लोबल मार्केट में छुट्टी है. घरेलू बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर खबरों के चलते फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Godrej Properties, Zydus Wellness, Bandhan Bank, GRASIM INDUSTRIES, Dhampur Sugar, Kaveri Seed Company, BHEL, HPCL, BPCL, IOCL समेत रेस्टोरेंट्स और एयरलाइंस स्टॉक्स शामलि हैं.
1.OMCs on Focus (HPCL, BPCL, IOCL)
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बयान
'पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने पर तेल कंपनियों से कोई चर्चा नहीं'
Red Sea में हालात चिंताजनक बने हुए हैं: पेट्रोलियम मंत्री
'कमर्शियल जहाजों पर हमले के बाद हालात चिंताजनक'
2.Restaurant Stocks in Focus
OMCs ने 19kg कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में हल्की कटौती की
Rs 1.50 रुपए प्रति सिलिंडर की कमी
नई कीमत आज से लागू
हालांकि घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया
3.Airlines in Focus
OMCs ने घटाए हवाई ईंधन के दाम
कीमतों में क़रीब Rs 4162.50 रुपए प्रति किलो लीटर की कटौती
लगातार तीसरी कटौती से हवाई किराए में कमी आने की उम्मीद
4.BHEL
कंपनी ओडिशा में NLC India के थर्मल पावर प्लांट के लिए best bidder घोषित हुई
कंपनी ने L&T से बेहतर प्राइस quote किया
19,422 करोड़ में प्रोजेक्ट पूरा करेगी
कंपनी NLC India के लिए 800 MW की 3 ultra supercritical यूनिट्स बनाएगी
5.Kaveri Seed Company (Mcap: 3426 Cr, PRICE: 613)
5 जनवरी को बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा
6.Dhampur Sugar
शेयर्स के buyback पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक 3 जनवरी को होगी
7.GRASIM INDUSTRIES LTD
राइट्स इश्यू पर 4 जनवरी को बैठक में विचार
Note: 16 अक्टूबर को इक्विटी के जरिए ~4000 Cr तक जुटाने से जुड़ी जानकारी साझा की थी
8.Bandhan Bank
बैंक ने हाउसिंग फाइनेंस के NPA के पोर्टफोलियो को ARC को ट्रांसफर किया
होम फाइनेंस के पोर्टफोलियो पर 719.6 Cr का बकाया बाकी है
कंपनी ने 290 करोड़ में इन पोर्टफोलियो को ARC को ट्रांसफर किया
9.Godrej Properties
कंपनी ने बंगलुरू के यशवंतपुर में 4 एकड़ जगह का अधिग्रहण किया
कंपनी 7 लाख स्क्वायर फीट पर रेजिडेंशियल अपार्टमेंट्स का डेवलपमेंट करेगी
10.Zydus Wellness
प्रोमोटर जायडस फैमिली ट्रस्ट ने 3.90 लाख (0.62%) शेयरों का अधिग्रहण किया
कंपनी में हिस्सा 10.93% से बढ़कर 11.55% हुआ
28 दिसंबर को ब्लॉक डील के जरिए शेयरों का अधिग्रहण किया