Stocks to SELL: ग्लोबल बाजारों में एक्शन के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती है. ग्लोबल बाजारों की तेजी के बावजूद अपने बाजार सुस्त हैं और इसके पीछे चीन के बाजारों में अच्छी खबर, FIIs की बिकवाली तो है ही, इसके अलावा कमजोर तिमाही नतीजे भी बाजार पर दबाव डाल रहे हैं. पॉजिटिव ट्रिगर्स के इंतजार में स्टॉक्स स्पीसिफिक एक्शन पर फोकस है. कमजोर बाजार और कमजोर नतीजों के चलते बस खरीदारी ही नहीं बिकवाली के ट्रिगर्स भी आ रहे हैं. आज इंट्राडे में एक स्टॉक पर बिकवाली करके चलनी है. ये है केबल और वायर बनाने वाली कंपनी Polycab, जिसने गुरुवार को अपने नतीजे जारी किए थे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज इसपर बिकवाली की राय दी है. ब्रोकरेज एक्शन के चलते यहां बेचने की राय आ रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से नतीजों के ट्रिगर्स वाले 1 इंट्राडे स्टॉक्स में बिकवाली की सलाह आई है. आइए जानते हैं कि आपको इसमें किन टारगेट्स के लिए बिकवाली की सलाह है.

Sell Polycab Futures:

Polycab के फ्यूचर्स में बिकवाली करके चलने की सलाह है. स्टॉपलॉस 7190 पर रखना है. टारगेट प्राइस 6870, 6770, 6640, 6580 पर रहेगा. कंपनी ने ऑपरेशन के लिहाज से बहुत कमजोर नतीजे पेश किए हैं. मार्जिन उम्मीद से नीचे रहा है. रेवेन्यू में बढ़त हैवी डिस्काउंट के चलते आई है. कंपनी का रेवेन्यू 30% बढ़कर 5498 करोड़ पर रहा है. इसके 5078 करोड़ पर रहने का अनुमान था. EBITDA 4% बढ़कर 631 करोड़ पर रहा है, अनुमान 652 करोड़ का था. मार्जिन के 12.8% पर रहने का अनुमान था, ये 11.5% पर आया है. कंपनी PAT (profit after tax) 3% से बढ़कर 440 करोड़ पर रहा है, जिसके 451 करोड़ पर रहने का अनुमान था.