Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल संकेत मजबूत हैं. अक्टूबर सीरीज की शुरुआत भी आज से हो गई है. इस हलचल में MCX का शेयर एक बार फिर फोकस में रहने वाला है. क्योंकि SEBI ने MCX को सुझाव दिया है कि प्लैटफॉर्म को शिफ्ट करना फिलहाल टाल दें, जिसे MCX ने मान भी लिया है. इससे पहले गुरुवार को शिफ्टिंग की खबर से शेयर में 8% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई थी. अब चुंकि प्लैटफॉर्म शिफ्ट करने का फैसला टल गया है तो क्या शेयर में एक्शन दिखेगा? आज शेयर कितना टूटेगा? इस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने सटीक राय दी है. 

MCX पर मार्केट गुरु की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि MCX को लेकर बाजार में काफी अनिश्चितता है. क्योंकि SEBI ने कहा कि जबतक मद्रास HC का फैसला ना आए तब तक शिफ्ट ना करें. यह फैसला कब तक आएगा यह किसी को पता नहीं. किसके पक्ष में फैसला आएगा इसका भी नहीं अनुमान. बता दें कि SEBI ने MCX को नए प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट होने से मना नहीं किया है. 

शेयर में क्या करें?

अनिल सिंघवी ने कहा कि कल तेजी के बाद आज शेयर में करीब 5-6 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है. उन्होंने MCX में बिकवाली की राय दी है. शेयर को 2120 रुपए को स्टॉपलॉस के साथ बेचने की सलाह है. इसके लिए 2025, 2000 और 1950 रुपए का डाउनसाइड टारगेट है. शेयर गुरुवार को 8.5% की मजबूती के साथ 2100 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. मार्केट गुरु ने कहा कि जिस दिन यह मामला क्लियर होगा फिर शेयर का भागना तय है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें