Stock Of The Day: शेयर बाजार में बजट के बाद जबरदस्त एक्शन है. ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों से आज अच्छी शुरुआत हो सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि पॉलिसी के बाद बैंक निफ्टी ने बाजार का मूड बिगाड़ा है. कल लगातार दूसरे दिन FIIs की बड़ी बिकवाली से ऊपर टिकना मुश्किल है. ऐसे में निवेशक तेजी से बढ़ने वाले मिड-स्मॉलकैप और PSU शेयरों में ऊपरी स्तरों पर थोड़ी मुनाफावसूली करें. इसके लिए उन्होंने सीमेंट सेक्टर का एक शेयर पिक किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीमेंट शेयर में करें बिकवाली 

 

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि तीसरी तिमाही में पूरी सीमेंट सेक्टर में Ramco Cement ने सबसे खराब नतीजे जारी किए. उन्होंने कहा कि शायद पिछले तिमाही में सेक्टर का सबसे अच्छा नतीजा जारी करने का असर हो. नतीजों पर तमिलनाडु में बारिश का भी असर पड़ा है. वायदा बाजार में शेयर को 992  रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर नीचे में 961 और 945 रुपए का डाउनसाइड लेवल टच कर सकता है. 

कैसे रहे रैम्को सीमेंट के नतीजे?

सीमेंट कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर के दौरान अनुमान से कमजोर प्रदर्शन किए.The Ramco Cements का Q3FY24 में आय 2106 करोड़ रुपए रहा, जबकि अनुमान 2178 करोड़ रुपए का था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 432 करोड़ रुपए के अनुमान के मुकाबले 395 करोड़ रुपए रहे. मार्जिन18.8% रहा. मुनाफा 93  करोड़ रुपए रहा.