खराब नतीजों से टूटेंगे ये 2 स्टॉक्स! मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दी बिकवाली की राय, जानें टारगेट
Stock Of The Day: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उठापटक वाले इस बाजार में नतीजों के दम पर स्टॉक एक्शन है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उठापटक वाले इस बाजार में नतीजों के दम पर स्टॉक एक्शन है. आज ऐसे ही 2 शेयरों पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बिकवाली की राय दी है, जोकि नतीजों के चलते फोकस में हैं. उन्होंने शेयरों में बिकवाली के ट्रिगर के साथ नीचे के टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
फार्मा स्टॉक में करें बिकवाली
अनिल सिंघवी ने कहा कि फार्मा कंपनी Biocon Fut में बिकवाली की राय है. इसे 270 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. नीचे में शेयर के लिए 255, 250 और 242 रुपए का टारगेट है. बता दें कि शेयर गुरुवार को 262.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
उन्होंने कहा कि जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन सभी पैरामीटर पर बेहद खराब रहे. पहली तिमाही में कामकाजी मुनाफा, मार्जिन के आंकड़े कमजोर हैं. हालांकि, मुनाफा इनलाइन रहा. इस ट्रेड में एक ही रिस्क है कि फार्मा सेक्टर का मूड अच्छा है. इसलिए अगर गैप ज्यादा मिले तो छोड़ दें. अगर ज्यादा गैपअप ना हो तो लें.
खराब नतीजों से टूटेगा ये स्टॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु ने कहा कि आज बिकवाली के लिए दूसरा शेयर Concor Fut है. शेयर को 708 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. नीचे शेयर 680 और 670 रुपए का स्तर भी छू सकता है. कंपनी का जून तिमाही में बेहद कमजोर प्रदर्शन है. मार्जिन 20.4 फीसदी रहा, जबकि अनुमान 23 फीसदी का था.
कामकाजी मुनाफा 17 फीसदी घटकर आया है. बता दें कि शेयर 694.95 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. अनिल सिंघवी ने कहा कि जून तिमाही में खराब प्रदर्शन के अलावा आउटलुक भी अच्छे नजर नहीं आ रहे. ऐसे में शेयर में बिकवाली करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:29 AM IST